Fatehpur Crime: बेरहम बना सिपाही बेटा, ईंट से कुचकर की पिता की हत्या, पुलिस के फंदे में

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Fatehpur Crime: यूपी के फतेहपुर से रिश्तों का खून करने की घटना सामने आई है. यहां लोगों की रक्षा करने के लिए पुलिस की वर्दी पहनने वाले सिपाही बेटे ने पिता के खून से अपना हाथ रंग लिया. पिता की बेरहमी से हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया.

कन्नौज में तैनात है पिता का हत्यारा सिपाही बेटा

जानकारी के अनुसार, फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के गौरा चुरियारा गांव निवासी 28 वर्षीय आदित्य पटेल यूपी पुलिस में सिपाही है और इस समय वह कन्नौज जिले में तैनात है. रविवार की रात आदित्य बुलेट बाइक से से अपने घर पहुंचा.

पैसा देने से इनकार करने पर पिता के सिर पर किया वार

2018 में पुलिस में भर्ती हुए आदित्य ने पिता किशोरचंद्र (70 वर्ष) से पैसों की मांग की, लेकिन जब पिता ने देने से मना कर दिया तो वह आगबबूला हो गया. वह इस कदर गुस्से में हो गया कि पिता को घर के अंदर से घसीटकर दरवाजे के बाहर लाया और ईंट से सिर पर कई वार कर दिए.

हत्या के बाद पिता के शव के पास बैठा रहा बेटा

गंभीर रूप से घायल होने से किशोरचंद्र की मौके पर ही मौत हो गई. पिता की मौत के बाद आरोपी बेटा उनके शव के पास बैठा रहा. मृतक की पत्नी ज्ञानमती देवी ने बतायाकि जब उनके छोटे बेटे आनंद प्रकाश और बहू  शालिनी पटेल ने बीच-बचाव किया तो आदित्य ने उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया. इसके बाद उन्होंने पुलिस को दी.

पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में

सूचना पर पहुंची हिसैनगंज पुलिस ने आरोपी आदित्य को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. आरोपी आदित्य कन्नौज में ज्योति पलेट नाम की युवती से प्रेम विवाह किया गया, जो विकास भवन में कार्यरत है. मृतक की पत्नी की तहरीर पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

(रिपोर्ट, यश द्विवेदी)

Latest News

Delhi-NCR में Q3 2025 में रियल एस्टेट बूम: कीमतों में 19% वृद्धि, ऑफिस रेंट 9% बढ़ा

Delhi-NCR क्षेत्र में जुलाई से सितंबर 2025 की अवधि के दौरान आवासीय संपत्तियों की औसत कीमतों में सालाना आधार...

More Articles Like This