Janta Darshan Lucknow: लखनऊ में हर सोमवार की तरह इस सोमवार को भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन किया. इसमें मुख्यमंत्री ने प्रदेश के कई जनपदों से आए पीड़ितों की समस्या सुनी और फिर अफसरों को निर्देश दिया कि निश्चित समयावधि में समस्या का समाधान कराएं और पीड़ित से फीडबैक भी लें. सीएम योगी ने कहा कि जन-जन की सेवा, सुरक्षा और सम्मान ही सरकार का ध्येय है. सरकार पहले दिन से ही इसी धारणा के सात निरंतर कार्य कर रही है.
खुद पीड़ितों के पास पहुंचे सीएम योगी
सोमवार सुबह जनता दर्शन में प्रदेश के 50 से अधिक पीड़ित पहुंचे. सीएम योगी बारी-बारी से सभी के पास गए और उनका प्रार्थना पत्र लिया. अफसरों को तत्काल उचित निराकरण का निर्देश दिया.
अपनी समस्या को लेकर सीएम के दरबार में पहुंचा CRPF जवान
जनता दर्शन में लोग पुलिस, बिजली, आर्थिक सहायता, जमीनी विवाद आदि की समस्या लेकर पहुंचे थे. वहीं, बुलंदशहर निवासी सीआरपीएफ जवान जमीन विवाद से जुड़ी समस्या लेकर पहुंचे थे. इस पर सीएम योगी ने उनसे कहा कि आप निश्चिंत होकर ड्यूटी कीजिए, समाधान सरकार पर छोड़ दीजिए. जांच कराएंगे और प्रकरण में न्यायोचित कार्रवाई भी करेंगे.
सीएम ने नन्हे-मुन्नों का पूछा हाल, दी चॉकलेट
सीएम योगी ने जनता दर्शन में फरियादियों के साथ आए बच्चों का हाल-चाल जाना. नन्हे-मुन्नों के सिर पर हाथ फेरते हुए उन्हें दुलारा और अपनत्व का अहसास कराया. सीएम ने सभी बच्चों को चॉकलेट-टॉफी दी. चॉकलेट-टॉफी पाते ही बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आ गई.