‘धमकी देना सही नहीं…अपना रवैया सुधारे’, ट्रंप की टैरिफ धमकी पर चीन की प्रतिक्रिया, प्रतिबंधों को भी किया खारिज

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Tariff row: अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप टैरिफ को लेकर दुनियाभर में अपना दबदबा बनाने की कोशिशों में जुटें हुए है, हालांकि उनके धमकियों का कोई खास असर होते हुए दिखाई नही दे रहा है. इसी बीच चीन ने अमेरिका के प्रतिबंधों को पूरी तरह से खारिज करते हुए कहा कि वह अपने वैध अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए जरूरी कदम उठाएगा. साथ ही वाशिंगटन को नसीहत भी दी कि वे अपना रवैया सुधारें, इस तरह से धमकी देना सही नहीं है.

चीन ने किया ये आग्रह

इसी बीच चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि “चीन हाल ही में अमेरिका द्वारा चीन पर लगाए गए प्रतिबंधों को दृढ़ता से खारिज करता है और अपने वैध अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाएगा. साथ ही उन्‍होंने ये भी कहा कि “चीन से निपटने के लिए हाई टैरिफ लगाने की धमकी देना सही तरीका नहीं है. इसके अलावा, लिन जियान ने वाशिंगटन से अपना रवैया सुधारने और दोनों राष्ट्रपतियों के बीच फ़ोन पर हुई आम सहमति के अनुसार काम करने का आग्रह किया.

क्‍या है पूरा मामला?

बता दें कि ट्रंप की ओर से चीनी आयात पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी के बाद वाशिंगटन और बीजिंग के बीच नए सिरे से तनाव पैदा हो गया. वहीं इसके जवाब में, चीनी ने अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा अपनी चेतावनी पर अमल किए जाने पर जवाबी कार्रवाई करने की कसम खाई. अमेरिकी राष्‍ट्रपति की ताजा धमकी पिछले सप्ताह चीन द्वारा दुर्लभ खनिजों पर निर्यात प्रतिबंधों की घोषणा के बाद आई है. इससे तनाव बढ़ गया है और दोनों आर्थिक शक्तियों के बीच महीनों से चल रही बातचीत के पटरी से उतरने का खतरा पैदा हो गया.

हम युद्ध नहीं चाहते, लेकिन डरते भी नहीं

वहीं, चीन के वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि “उच्च शुल्क लगाने की धमकी देना चीन के साथ बातचीत का सही तरीका नहीं है. यदि अमेरिका एकतरफा कार्रवाई करता रहता है, तो चीन अपने वैध अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए दृढ़तापूर्वक कदम उठाएगा. साथ ही उन्‍होंने ये भी कहा कि शुल्क युद्ध पर हमारी स्थिति एक जैसी है- हम युद्ध नहीं चाहते, लेकिन हम इससे डरते भी नहीं हैं.”

इसे भी पढें:-इजरायली बंधकों की रिहाई पर PM मोदी ने की डोनाल्‍ड ट्रंप की तारीफ, नेतन्‍याहू को लेकर भी कही ये बात

Latest News

सरकार ठप, नौकरियों पर मंडरा रहा खतरा… स्पीकर माइक जॉनसन ने दी चेतावनी, शटडाउन हो सकता है और भी लंबा

America Shutdown: अमेरिका में पिछले 2 सप्ताह से शटडाउन जारी है. इसी बीच रिपब्लिकन पार्टी से स्पीकर माइक जॉनसन...

More Articles Like This