पीलीभीत में वारदात: कोर्ट परिसर में अधिवक्ता पर बांके से ताबड़तोड़ वार, दरोगा भी घायल

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pilibhit Crime: यूपी के पीलीभीत से सनसनी फैलाने वाली घटना सामने आई है. यहां मंगलवार की सुबह बेखौफ बदमाशों ने कोर्ट परिसर में एक अधिवक्ता पर बांके से हमला कर दिया गया. इस हमले में अधिवक्ता को बचाने पहुंचे दरोगा भी घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने हमला करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

मुकदमे की तारीख पर कोर्ट पहुंचे थे अधिवक्ता ओमपाल

मिली जानकारी के अनुसार, हत्या के मामले में नामजद खरदाई (थाना दियोरिया) गांव निवासी अधिवक्ता ओमपाल मंगलवार को मुकदमे की तारीख पर कोर्ट पहुंचे थे. इसी दौरान मुकदमे के दूसरे पक्ष के लोग वहां पहुंच गए और अचानक बांके से ताबड़तोड़ वार कर दिया.

पुलिस ने दो हमलावरों को पकड़ा

इस हमले में अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें बचाने पहुंचे दरोगा अरविंद त्यागी भी बांके के वार से घायल हो गए. इस घटना से कोर्ट में अफरा-तफरी मच गई. तत्काल दोनों घायलों को जिला अस्पताल लाया गया. पुलिस ने दो हमलावरों को पकड़ लिया.

एसपी पहुंचे अस्पताल, ली घटना की जानकारी

सूचना मिलने पर एसपी अभिषेक यादव अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. बताया जा रहा है कि हमला करने के आरोपी कचहरी के पीछे खुले रास्ते से अंदर दाखिल हुए थे. बांका छिपाकर लाए थे. घायल अधिवक्ता बीसलपुर में प्रैक्टिस करता है और हत्या के एक मुकदमे में आरोपी है.

एसपी अभिषेक यादव ने बताया

इस संबंझ में एसपी अभिषेक यादव ने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनसे पूछताछ करते हुए मामले की जांच की जा रही है. मामला पुरानी रंजिश का प्रतीत हो रहा है.

Latest News

15 October 2025 Ka Panchang: बुधवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

15 October 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This