सीतापुर में दर्दनाक हादसा: मरीज को लेकर आ रही एम्बुलेंस पलटी, महिला समेत चार की मौत, एक बच्ची समेत दो गंभीर

Must Read

Sitapur Accident: सीतापुर में भीषण हादसा हुआ है. उत्तराखंड से वाराणसी आ रही एंबुलेंस टायर फटने से अनियंत्रित होकर सड़क पर जा रही मां-बच्ची को रौंदते हुए कुछ दूर आगे जाकर पलट गई. महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि, हादसे में मरीज, ड्राइवर और एक अन्य सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हादसे में घायल मरीज के भाई और महिला की बच्ची को पुलिस ने स्थानीय अस्पताल पहुंचवाया लेकिन, उनकी गंभीर हालत को देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया गया.

हरिद्वार निवासी ड्राइवर गुरमीत चला रहा था एंबुलेंस

एंबुलेंस देहरादून के रहने वाले मरीज विशाल पांडेय (40) को लेकर वाराणसी आ रही थी. हरिद्वार निवासी ड्राइवर गुरमीत (23) एंबुलेंस चला रहा था. उसमें विशाल के भाई दिव्यांशु पांडेय और एक अन्य युवक भी सवार थे. मृतक मां और गंभीर रूप से घायल बच्ची की पहचान नहीं हो सकी है. एंबुलेंस सवार एक अन्य मृतक की भी पहचान नहीं हो सकी. घटना दिल्ली-लखनऊ हाइवे पर अटरिया क्षेत्र के हिंद गेट के सामने की है. शुक्रवार सुबह करीब सवा आठ बजे एंबुलेंस का टायर फटने के बाद हादसा हुआ.

डॉक्टर्स ने बनारस के एक हायर सेंटर के लिए कर दिया था रेफर

देहरादून निवासी विशाल पांडेय की कमर में गंभीर चोट लगी थी. जिसकी वजह से काफी दिनों से वह उठने-चलने में असमर्थ थे. परिजन उनका इलाज देहरादून में करा रहे थे लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर्स ने बनारस के एक हायर सेंटर के लिए उनको रेफर कर दिया था. मरीज विशाल पांडेय को लेकर उनके भाई दिव्यांशु एंबुलेंस से बनारस आ रहे थे. एंबुलेंस हरिद्वार के रहने वाले गुरमीत चला रहे थे. इन तीनों के अलावा एक अन्य व्यक्ति भी एंबुलेंस में साथ बनारस आ रहे थे.

दिल्ली-लखनऊ हाइवे पर अचानक फट गया एंबुलेंस का टायर

फिलहाल पता नहीं चल सका है कि चौथा सवार मरीज के परिवार का था या एंबुलेंस अटेंडेंट था. दिव्यांशु बिहार के कैमूर में नौकरी करते हैं. दिल्ली-लखनऊ हाइवे पर अटरिया थानाक्षेत्र के हिंद गेट के पहले अचानक एंबुलेंस का टायर फट गया. एंबुलेंस की स्पीड तेज थी इसलिए टायर ब्लास्ट होते ही अचानक वह अनियंत्रित हो गई. बेकाबू एंबुलेंस हिंद गेट के पास खड़ी एक महिला और बच्ची को कुचलते हुए आगे जाकर पलट गई. महिला की मौके पर ही मौत हो गई. सड़क किनारे एक गड्‌ढे में पलटी एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए. उसकी पूरी छत उड़ गई.

ड्राइवर गुरमीत और एक तीसरे व्यक्ति की मौके पर ही मौत

एंबुलेंस में सवार मरीज विशाल पांडेय, ड्राइवर गुरमीत और उसमें बैठे एक तीसरे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि विशाल के भाई दिव्यांशु गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही अटरिया पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त कराई. दो मृतकों की पहचान हो गई है जबकि महिला और एंबुलेंस में सवार एक युवक की पहचान नहीं हो सकी है.

इसे भी पढ़ें. भारत यात्रा पर हैं श्रीलंका की पीएम हरिनी अमरसूर्या, PM Modi से करेंगी मुलाकात

 

Latest News

ढाकाः हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लगी आग, सभी उड़ानें रद्द

Bangladesh: बांग्लादेश की राजधानी ढाका से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. यहां हजरत शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई...

More Articles Like This