लखनऊ: पुलिस स्मृति दिवस पर लखनऊ में रिजर्व पुलिस लाइंस में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ड्यूटी के दौरान अपने प्राण न्योछावर करने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान पुलिसकर्मियों के 234 मेधावी बच्चों को 51 लाख 10 हजार की छात्रवृत्ति प्रदान की गई. इस मौके पर सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि बेहद चुनौतीपूर्ण हालात में राज्य पुलिस फोर्स के सदस्यों ने अपने कर्तव्य को सर्वोपरि मानते हुए अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने और सामाजिक सद्भाव स्थापित करने में सराहनीय भूमिका निभाई है.
2 लाख 19 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती: सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने सकुशल कुंभ मेला संपन्न कराया. उन्होंने कहा कि 2 लाख 19 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की भर्ती की गई. उत्तर प्रदेश में नई पीढ़ी की नई पुलिस की ट्रेनिंग दी जा रही है.
पुलिस के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए भी कई कदम उठाए गए
उन्होंने कहा कि पुलिस के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए भी कई कदम उठाए गए. विभिन्न जनपदों में 130 पुलिस थाना, 7 महिला थाने बनाए गए. 75 साइबर क्राइम थाने भी बनाए गए हैं. भ्रष्टाचार निवारण संगठन की यूनिट की भी स्थापना की गई है. उत्तर प्रदेश के प्रत्येक स्थान में साइबर हेल्थ डेस्क की भी स्थापना की गई है.
इस समारोह के दौरान 5 से अधिक चिकित्सा प्रतिपूर्ति के लिए 519 प्रकरण में शासन और विभाग 11 करोड़ 85 लाख का भुगतान निर्गत किया गया. जीवन बीमा के अंतर्गत 374 मृत पुलिस कर्मियों के आश्रितों को 11 करोड़ 86 लाख दिया गया.
कर्तव्यों के प्रति समर्पित पुलिस कर्मियों को सम्मानित और उनका मनोबल बढ़ाने के लिए गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर 34 पुलिसकर्मियों को सम्मान, 11 पुलिस कर्मियों को वीरता पुलिस प्रदान किया गया. पुलिस महानिदेशक द्वारा राजपत्रित अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान दिया गया.