दीवाली पर पंजाब को दहलाने की साजिश नाकाम: अमृतसर में दो आतंकी ऑपरेटिव फंदे में, RPG बरामद

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

पंजाबः पंजाब पुलिस ने दो आतंकियों को गिरफ्तार करते हुए पंजाब को दहलाने की साजिश को नाकाम कर दिया. अमृतसर देहात पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर एक खुफिया जानकारी के आधार पर दो आतंकी ऑपरेटिव को दबोचा है. आरोपियों के नाम महकदीप सिंह उर्फ महक और आदित्य उर्फ आधी है. दोनों अमृतसर के रहने वाले हैं. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (आरपीजी) भी बरामद किया है.

नेटवर्क से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस जांच के मुताबिक, दोनों आरोपी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के एक ऑपरेटिव के संपर्क में थे, जिसने यह हथियार भारत भेजा था. इसके अलावा, आरोपी फिरोजपुर जेल में बंद हरप्रीत सिंह उर्फ विक्की के भी संपर्क में थे. प्रारंभिक जांच में यह खुलासा हुआ है कि बरामद आरपीजी का इस्तेमाल दिवाली के मौके पर पंजाब में किसी बड़े आतंकी हमले के लिए किया जाना था. इस संबंध में थाना घरिंडा, अमृतसर में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य सदस्यों और विदेशी संपर्कों की तलाश में जुटी है.

एसएसपी अमृतसर ग्रामीण मनिंदर सिंह ने बताया

एसएसपी अमृतसर ग्रामीण मनिंदर सिंह ने बताया कि आरोपियों को हथियार ड्रोन के जरिए मिला था. दोनों आरोपी 18-19 साल के हैं और उन्हें पैसों का लालच दिया गया है. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की ओर से लगातार पंजाब में आतंकी घटना करवाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन पुलिस द्वारा हर एक साजिश को नाकाम किया जा रहा है, इसी के तहत खुफिया जानकारी के आधार पर उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आरपीजी बरामद की गई है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Latest News

दुनिया के सबसे ठंडे देश पर ग्लोबल वार्मिंग का वार! आइसलैंड में पहली बार दिखे मच्छर

First Mosquitoes Spotted In Iceland: तेजी से बदलते मौसम और जलवायु परिवर्तन का असर अब आइसलैंड पर भी देखने को...

More Articles Like This