उत्तर कोरिया ने दागी पहली बैलिस्टिक मिसाइल, ट्रंप के दक्षिण कोरिया दौरे से पहले किम जोंग उन ने किया आगाह!

Must Read

Seoul: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप समेत दुनिया भर के कई दिग्गज नेताओं के दक्षिण कोरिया दौरे से पहले उत्तर कोरिया ने पांच महीने में अपना पहला बैलिस्टिक मिसाइल टेस्ट किया है. बताया जा रहा है कि दक्षिण कोरिया की सेना ने एक के बाद एक कई कम दूरी वाली बैलिस्टिक मिसाइलें ट्रेस की हैं. इन सभी मिसाइलों को उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग के दक्षिणी हिस्से से लॉन्च किया गया है.

उत्तर कोरिया ने उत्तर-पूर्वी दिशा में लॉन्च की है मिसाइल

उत्तर कोरिया के जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने बताया कि उत्तर कोरिया ने पहले भी कई मिसाइलें टेस्ट की हैं लेकिन इन्हें हमेशा कोरियन महाद्वीप और जापान के बीच समुद्र में लॉन्च किया जाता था. लेकिन इस बार उत्तर कोरिया ने उत्तर-पूर्वी दिशा में मिसाइल लॉन्च की है. हालांकि, यह मिसाइल किस दिशा में और कितनी दूर गई, इसकी जानकारी नहीं मिली है.

जापान के क्षेत्र में नहीं आई कोई भी मिसाइल

दक्षिण कोरिया, अमेरिका और जापान के साथ मिलकर उत्तर कोरिया के इस कदम पर नजर रख रहा है. जापान की नई प्रधानमंत्री साने ताकाइची का कहना है कि जापान, अमेरिका और दक्षिण कोरिया के साथ मिसाइल चेतावनी का रियल टाइम डेटा शेयर कर रहा है. मगर, जापान के क्षेत्र में कोई भी मिसाइल नहीं आई है. अगले हफ्ते दक्षिण कोरिया में एशिया-पैसिफिक इकोनॉमिक कॉपरेशन की सालाना समिट देखने को मिलेगी.

ट्रंप समेत चीनी राष्ट्रपति चिनफिंग भी ले सकते हैं हिस्सा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप समेत चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग भी इस सम्मेलन में हिस्सा ले सकते हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि उत्तर कोरिया इस तरह के मिसाइल परीक्षण कर खुद को परमाणु हथियार संपन्न देश के रूप में दिखाना चाहता है. ताकि वह संयुक्त राष्ट्र से अपने खिलाफ लगे आर्थिक प्रतिबंध हटाने की मांग कर सके.

हथियार परीक्षणों की गति को कर दिया काफी तेज

विशेषज्ञों ने कहा कि उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने साल 2019 में ट्रंप के साथ परमाणु वार्ता विफल होने के बाद से हथियार परीक्षणों की गति को काफी तेज कर दिया है. हालांकि किम ने ऐसे संकेत दिए हैं कि अगर अमेरिका उत्तर कोरिया के निरस्त्रीकरण की अपनी शर्त छोड़ दे, तो वह फिर से बातचीत की टेबल पर लौट सकते हैं.

इसे भी पढ़ें. Trump ने व्हाइट हाउस में मनाई दिवाली, PM Modi को फोन पर दी बधाई

 

Latest News

श्रीलंका में वारदातः ऑफिस में घुसकर विपक्षी नेता पर बरसाई गोलियां, मौत

श्रीलंका: श्रीलंका से सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आई है. यहां बुधवार को विपक्षी नेता लसंत विक्रमसेकरा की उनके...

More Articles Like This