UP Pollution: दिवाली की खुशी के बाद UP के इन तीन जिलों की हवा में घुला ‘जहर’, राजधानी में इतना है एक्यूआई

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP Pollution: दीपावली पर दो दिन तक जमकर हुई आतिशबाजी ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हवा में जहर घोल दिया है. इसकी वजह से प्रदूषण इतना बढ़ा कि वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) दो दिन में ही काफी बढ़ गया है. इससे लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है. आंखों में जलन और गले में खराश की शिकायत भी है.

गुरुवार को कई शहरों में वायु गुणवत्ता खराब और बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई है, जबकि पड़ोसी राज्य दिल्ली के कई इलाकों में बहुत खराब स्थिति दर्ज की गई है.

वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) की साइट पर दर्ज आंकड़ों की माने तो, यूपी के मेरठ जिले में सुबह 10 बजे तक वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 332 दर्ज किया गया, जबकि हापुड़ जिले का 244 और बुलंदशहर का 214 दर्ज किया है.

अधिक प्रदूषण वाले जिले एनसीआर में आते हैं. सिर्फ राजधानी लखनऊ की हवा खराब है. यहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक 211 दर्ज किया गया है.

जाने यूपी के इन शहरों में कितना है एक्यूआई

लखनऊ- 211

कानपुर- 183
प्रयागराज- 175
मुज्जफरनगर- 277
मेरठ- 332
हापुड़- 244
बुलंदशहर- 214
आगरा- 173
मुरादाबाद- 185
बरेली- 153

जानें क्या है एक्यूआई रीडिंग के मानक

एक्यूआई रीडिंग को अच्छा (0-50), संतोषजनक (51-100), मध्यम प्रदूषित (101-200), खराब (201-300), बहुत खराब (301-400), और गंभीर (401-500) श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है.

Latest News

Aaj Ka Rashifal: कन्या, तुला और कुंभ राशि वालों को मिल सकता है कोई अच्छा अवसर, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 24 October 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This