CM योगी ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का किया निरीक्षण, PM मोदी 30 अक्तूबर को करेंगे उद्घाटन

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Noida Airport: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को नोएडा पहुंचे. सीएम ने अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के शुभारंभ की तैयारियों का निरीक्षण किया. सीएम योगी ने एयरपोर्ट के विभिन्न हिस्सों का भ्रमण करते हुए कार्यों की प्रगति का जायजा लिया और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

सीएम योगी ने सभी कार्य जल्द पूरा करने के दिए निर्देश

सीएम योगी ने जल्द सभी कार्य पूरे करने के निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट प्रदेश की आर्थिक प्रगति, औद्योगिक विस्तार और रोजगार सृजन का केंद्र बनेगा. जेवर विधायक ने कहा कि यह एयरपोर्ट न केवल दिल्ली-एनसीआर की जरूरतों को पूरा करेगा, बल्कि पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश को वैश्विक निवेश और विकास के नए युग में ले जाएगा.

पीएम मोदी करेंगे इंटरनेशनल एयरपोर्ट का द्घाटन
मालूम हो कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन 30 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रस्तावित है. सीएम योगी के दौरे से पहले सीईओ यमुना प्राधिकरण राकेश कुमार सिंह ने बताया था कि सीएम का कार्यक्रम मिल गया है. वह नोएडा एयरपोर्ट पर तैयारियों को परखेंगे.

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर

पीएम मोदी के आगमन को लेकर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तैयारियां जोरों पर हैं. एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही है, जिसमें सीआईएसएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को तैनात किया जा रहा है.

इसके अलावा एयरपोर्ट के रनवे, टर्मिनल बिल्डिंग और पार्किंग की भी तैयारियां की जा रही हैं. दो दिन पहले ही यात्रियों के आगमन और विमान सेवाएं शुरू करने का सफल ट्रायल भी किया गया था. अधिकारियों का कहना है कि यह ट्रायल शनिवार को भी किया जाएगा.

Latest News

भारत एक्सप्रेस परिवार में शोक: CMD उपेंद्र राय के बड़े भाई राजेश राय का निधन, 27 अक्टूबर को होगा अंतिम संस्कार

भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के सीएमडी और एडिटर-इन-चीफ उपेंद्र राय के बड़े भाई राजेश राय का शनिवार को दिल...

More Articles Like This