YouTube Shorts बनाकर कर सकते हैं तगड़ी कमाई, जानिए कितने व्‍यूज और सब्सक्राइबर्स होने पर मिलने लगते है पैसे

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

YouTube Shorts Income Per Views:  आजकल ज्‍यादातर लोगों में यूट्यूब वीडियों बनाने का क्रेज है, क्‍योंकि लोग छोटे-छोटे वीडियो बनाकर लाखों रुपये कमा रहे हैं. ऐसे में यदि आप भी वीडियो बनाने का शौक रखते हैं और अपनी क्रिएटिविटी से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे है, तो यूट्यूब शॉर्ट्स आपके लिए तगड़ी कमाई का मौका है. लेकिन सवाल ये है कि शॉर्ट्स से पैसे कैसे कमाएं और कितने व्यूज चाहिए?

बता दें कि यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम (YPP) का हिस्सा बनना होगा. इसके लिए कुछ शर्तें होती हैं, तो चलिए विस्‍तार से जानते इन शर्तो के बारे में…

1000 सब्सक्राइबर्स से शुरू हो सकती है कमाई

यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कमाने के लिए आपके चैनल पर कम से कम 1000 सब्सक्राइबर्स होने चाहिए. साथ ही, या तो पिछले 12 महीनों में 4000 घंटे का पब्लिक वॉच टाइम हो, या फिर पिछले 90 दिनों में आपके शॉर्ट्स वीडियो पर 1 करोड़ व्यूज होने चाहिए. हालांकि यदि आपके पास 1000 सब्सक्राइबर्स नहीं हैं, तब भी कुछ मौके हैं.

500 सब्सक्राइबर्स, पिछले 90 दिनों में 3 पब्लिक वीडियो अपलोड और 3000 घंटे का वॉच टाइम या 30 लाख शॉर्ट्स व्यूज होने चाहिए. इन सभी शर्तो को पूरा करने के बाद ही आप मोनेटाइजेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

यूट्यूब शॉर्ट्स से कैसे कमाएं पैसे?

  • पैसे कमाने का तरीका शुरू करने के लिए सबसे पहले यूट्यूब पर साइन इन करें.
  • फिर अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करके यूट्यूब स्टूडियो में जाएं.
  • वहां बाईं तरफ ‘अर्न’ ऑप्शन पर क्लिक करें. अगर आप योग्य हैं, तो ‘अप्लाई’ बटन दिखेगा.
  • अगर नहीं, तो ‘गेट नोटिफाइड’ पर क्लिक करके जरूरी शर्तें पूरी करें. इसके बाद ‘स्टार्ट’ पर क्लिक करके यूट्यूब की शर्तें पढ़ें और ‘एक्सेप्ट’ करें.
  • फिर आपको अपने ऐडसेंस अकाउंट को लिंक करना होगा.
  • अगर ऐडसेंस अकाउंट नहीं है, तो नया बनाएं. इसके बाद यूट्यूब आपके अप्लिकेशन की जांच करेगा, जिसमें एक महीने तक का समय लग सकता है.
  • अप्रूवल मिलने पर स्टूडियो में जाकर शॉर्ट्स मोनेटाइजेशन मॉड्यूल को एक्सेप्ट करें.

यूट्यूब शॉर्ट्स से व्यूज पर पैसे कैसे मिलते हैं?

बता दें कि यूट्यूब शॉर्ट्स का ऐड रेवेन्यू शेयरिंग प्रोग्राम आपके वीडियो पर आने वाले व्यूज के आधार पर पैसे देता है. शॉर्ट्स के बीच चलने वाले विज्ञापनों से जो कमाई होती है, उसका एक हिस्सा क्रिएटर्स को मिलता है. बाकी हिस्सा म्यूजिक लाइसेंस जैसी चीजों में जाता है. स्‍पष्‍ट रूाप से कहें तो एक क्रिएटर को कुल कमाई का 45 प्रतिशत हिस्सा मिलता है. यदि बात करें पैसे की, तो 1000 व्यूज पर 0.05 से 0.07 डॉलर यानी करीब 4-6 रुपये मिल सकते हैं. ऐसे में यदि आपके शॉर्ट्स पर 1 मिलियन व्यूज आते हैं, तो 50-70 डॉलर यानी 4000-6000 रुपये तक की कमाई हो सकती है.

इस तर‍ह कर सकते हैं करोड़ो की कमाई

इसके अलावा, यूट्यूब सुपर थैंक्स फीचर से भी पैसे मिलते हैं. ये आपके सब्सक्राइबर्स की टिप की तरह है, जो आपके कंटेंट को पसंद करने पर देते हैं. लेकिन इन बात को ध्‍यान दे कि शॉर्ट्स की कमाई लॉन्ग वीडियो की तुलना में कम हो सकती है. बावजूद इसके यदि आप वायरल शॉर्ट्स बनाते हैं, जैसे मजेदार, इमोशनल या ट्रेंडिंग कंटेंट, तो व्यूज आसानी से करोड़ों तक पहुंच सकते हैं.

इसे भी पढें:-अंतरिक्ष की दुनिया में चीन की बड़ी सफलता, पहले महासागरीय लवणता जांच उपग्रह का इन-ऑर्बिट परीक्षण पूरा

Latest News

सीजेआई बीआर गवई ने भूटान में राजा जिग्मे खेसर और पीएम दाशो के साथ की बैठक

भूटान की अपनी अधिकारिक यात्रा के दौरान  भारत के चीफ जस्टिस बीआर गवई ने 25 अक्टूबर को भूटान के...

More Articles Like This