Kabul: अफगान पुलिस ने एक वाहन पर हमला कर उसमें बैठे यात्रियों का सारा सामान लूटने वाले दो हथियारबंद लुटेरों को मुठभेड़ में मार गिराया और चार एके-47 राइफलें जब्त कर ली. उत्तरी बल्ख प्रांत में यह मुठभेड़ हुई. प्रांतीय पुलिस कार्यालय ने एक बयान में यह जानकारी दी. यह घटना गुरुवार देर रात चाहि जिले में हुई, जहां लुटेरों ने एक यात्री वाहन पर घात लगाकर हमला किया और उसमें सवार यात्रियों का सारा सामान लूट लिया.
दोनों तरफ से हुई गोलीबारी, मारे गए दोनों हमलावर
पीड़ितों ने तुरंत अपराध की सूचना दी जिससे पुलिस को तुरंत कार्रवाई करने में मदद मिली. जब पुलिस ने संदिग्धों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया तो लुटेरों ने विरोध किया, जिसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी हुई, जिसमें दोनों हमलावर मारे गए. उनके सामान की तलाशी में चार कलाश्निकोव असॉल्ट राइफलें मिलीं, जिनमें से दो लुटेरों की थीं और दो पहले सुरक्षा बलों से चुराई गई थीं.
एक और हथियारबंद लुटेरे को मार गिराया
इसी से जुड़ी एक घटना में पुलिस ने बुधवार को पड़ोसी सारी पुल प्रांत में हुई मुठभेड़ में एक और हथियारबंद लुटेरे को मार गिराया. किसी और के हताहत होने की खबर नहीं है और जांच जारी है. 6 अक्टूबर को प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता मुल्ला एजातुल्लाह हक्कानी ने कहा कि पुलिस ने पिछले पांच महीनों में दक्षिणी अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत में कई अभियानों के दौरान लगभग 400 फायर आर्म्स और सैन्य उपकरण जब्त किए.
अवैध रूप से हथियार रखने के आरोप में 75 लोगों को हिरासत में भी लिया
अधिकारी ने बताया कि प्रांतीय राजधानी लश्कर गाह और आसपास के जिलों से जब्त किए गए हथियारों में 41 कलाश्निकोव राइफलें, 188 पिस्तौलें, एक आरपीजी-7 राइफल, दो एम16 राइफलें, 170 से ज्यादा अन्य प्रकार के हथियार और हजारों गोलियां व प्रोजेक्टाइल शामिल हैं. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने अवैध रूप से हथियार रखने और ले जाने के आरोप में 75 लोगों को हिरासत में भी लिया है.
हजारों हथियार और गोला-बारूद इकट्ठा
अफगानिस्तान में व्यावहारिक शांति सुनिश्चित करने के प्रयासों के तहत अफगान सरकार के सुरक्षा अंगों ने चार साल से भी ज्यादा समय पहले सत्ता संभालने के बाद से युद्धक टैंकों सहित हजारों हथियार और गोला-बारूद इकट्ठा किए हैं.
इसे भी पढ़ें. CM योगी ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का किया निरीक्षण, PM मोदी 30 अक्तूबर को करेंगे उद्घाटन

