राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग का मास्टरमाइंड सुनील सरधानिया गिरफ्तार, स्विट्जरलैंड से डिपोर्ट कर लाया गया भारत

Must Read

Gurugram: हरियाणा के गैंगस्टर सुनील सरधानिया को स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख से डिपोर्ट कर भारत लाया गया है. उस पर हरियाणवी गायक राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग और उसके दोस्त प्रापर्टी डीलर रोहित शौकीन की हत्या का आरोप है. गुरुग्राम पुलिस की स्पेशल टीम ने विदेश में इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया और रविवार सुबह उसे डिपोर्ट कर दिल्ली एयरपोर्ट लेकर आई. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. दोपहर में गैंगस्टर को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.

साल पहले विदेश भाग गया था सुनील सरधानिया

मूल रूप से रोहतक निवासी सुनील सरधानिया कई साल पहले विदेश भाग गया था. सरधानिया पहले जेरूसलम में लोकेट हुआ था, जहां से इंटरपोल की मदद से उसकी लोकेशन ट्रेस की गई थी. पुलिस का कहना है कि सुनील सरधानिया न सिर्फ फाजिलपुरिया पर फायरिंग केस का मास्टरमाइंड है बल्कि वह रोहित शौकीन हत्याकांड में भी शामिल रहा है. रोहित शौकीन, हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया का करीबी दोस्त और प्रापर्टी डीलर था. उसकी हत्या गुरुग्राम के सेक्टर 77 स्थित एसपीआर रोड पर चार अगस्त की रात बाइक सवार बदमाशों ने की थी.

इंटरनेट मीडिया पर इस हत्या की ली थी जिम्मेदारी

वारदात के बाद सरधानिया ने इंटरनेट मीडिया पर इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी. 10 जुलाई को राहुल फाजिलपुरिया की कार पर गुरुग्राम के एसपीआर रोड पर फायरिंग की गई थी, जिसमें वह बाल-बाल बच गए थे. उनकी कार पर दो राउंड गोलियां चलाई गई थीं. उस वक्त गुरुग्राम पुलिस ने कई आरोपितों को गिरफ्तार किया था और जांच में सुनील सरधानिया का नाम सामने आया था.

गहराई से पूछताछ और बड़े खुलासों की उम्मीद

अब सुनील सरधानिया के भारत लाए जाने के बाद दोनों मामलों में गहराई से पूछताछ और बड़े खुलासों की उम्मीद जताई जा रही है. गुरुग्राम पुलिस ने पुष्टि की है कि आरोपी के आने के बाद उसे अदालत में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी.

इसे भी पढ़ें. जहां कभी था माओवादी आतंक का अंधेरा, ऑपरेशन सिंदूर ने खुशी के दीप जलाए: PM Modi

 

Latest News

27 October 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

27 October 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This