ISIS का सोशल मीडिया हैंडलर निकला अदनान, ज्ञानवापी सर्वे का आदेश देने वाले जज के खिलाफ भी उगला था जहर

Must Read

Bhopal: भोपाल से गिरफ्तार आतंकी सैयद अदनान ISIS का सोशल मीडिया हैंडलर निकला. उसके ISIS से गहरे संबंध हैं. वह सोशल मीडिया के जरिए कट्टरपंथी विचारधारा से प्रभावित युवकों को अपनी ओर आकर्षित करने का काम करता था. वह इंटरनेट से जिहादी वीडियो जुटाकर उन्हें तोड़-मरोड़कर धार्मिक रूप देने और फर्जी चैनलों के जरिए प्रचारित करने का काम करता था.

जज को मारने के लिए डाली थी उकसाने वाली पोस्ट

रिपोर्टों के मुताबिक अदनान ने वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के वीडियो सर्वे का आदेश देने वाले जज की फोटो पर काफिर लिखकर उन्हें मारने के लिए उकसाने वाली पोस्ट डाली थी. पोस्ट में लिखा था कि काफिरों का खून आपके लिए हलाल है. इस मामले में लखनऊ के गोमती नगर थाने में केस दर्ज हुआ था और UAPA की धाराएं लगाई गई थीं. अदनान ‘सात-उल-उम्माह’ और ‘वॉयस ऑफ इंडिया नामक ISIS समर्थक सोशल मीडिया ग्रुप्स से जुड़ा हुआ था, जिनमें 1000 से ज्यादा सीरियाई सदस्य शामिल हैं.

ISIS प्रचार सामग्री का निर्माण और करता था प्रसार

वह इन ग्रुप्स में कट्टरपंथी सामग्री पोस्ट करता था और युवाओं को उकसाने की कोशिश करता था. इसके अलावा वह दिल्ली के मोहम्मद अदनान खान के साथ मिलकर ISIS प्रचार सामग्री का निर्माण और प्रसार करता था. दोनों Signal ऐप के जरिए सीरिया स्थित ISIS कमांडर अबू इब्राहिम अल कुरैशी से संपर्क में थे और उसके निर्देशों के अनुसार वीडियो और कंटेंट शेयर करते थे.

उसने फिर से चरमपंथी गतिविधियों को बढ़ाया

4 जून 2024 को अदनान को भोपाल से गिरफ्तार किया गया था और यूपी पुलिस ने उसे 10 दिन की रिमांड पर लिया था. 26 सितंबर 2024 को जमानत मिलने के बाद उसने फिर से चरमपंथी गतिविधियों को बढ़ा दिया. पूछताछ में उसने बताया कि वह 12वीं के बाद से ही जिहादी पेजों और चैनलों को फॉलो कर रहा था और धीरे-धीरे ISIS की विचारधारा से प्रभावित हो गया.

पिता निजी फर्मों में अकाउंटेंट और मां पार्ट-टाइम अभिनेत्री

भोपाल के करोंद इलाके में रहने वाला अदनान मध्यमवर्गीय परिवार से है. पिता सलाम निजी फर्मों में अकाउंटेंट हैं और मां पार्ट-टाइम अभिनेत्री हैं. वह 12वीं तक भोपाल में पढ़ा और फिलहाल चार्टर्ड अकाउंटेंट की तैयारी कर रहा था. बचपन में छह साल तक मदरसे में पढ़ने के बाद उसका झुकाव कट्टरपंथ की ओर बढ़ता गया. दिल्ली वाला मोहम्मद अदनान खान यूपी के एटा जिले का रहने वाला है. उसके पिता सलीम खान दूरदर्शन में ड्राइवर हैं और मां अंजुम खान गृहिणी हैं. उसने 2023 में ISIS खलीफा के प्रति निष्ठा की शपथ लेते हुए वीडियो बनाया था.

इसे भी पढ़ें. Chhath 2025: सूर्योपासना में डूबा बिहार, अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए तैयार छठ घाट ‎

 

Latest News

28 October 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

28 October 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This