Washington: राजस्थान और पंजाब में कई गंभीर आपराधिक घटनाओं में शामिल लॉरेंस बिश्नोई व रोहित गोदारा के करीबी गैंगस्टर जगदीप सिंह उर्फ जग्गा को अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे अमेरिका-कनाडा बॉर्डर के पास पकड़ा गया. राजस्थान पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स ने खुफिया जानकारी दी थी, जिसके बाद अमेरिकी इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट एजेंट्स ने जग्गा को गिरफ्तार किया.
लॉरेंस गैंग की आपराधिक गतिविधियों में शामिल था जग्गा
वह काफी समय से फरार था. पुलिस को उसकी तलाश थी और वह दुबई और अमेरिका से लॉरेंस गैंग की आपराधिक गतिविधियों में शामिल था. जग्गा को जल्द ही भारत लाया जाएगा. उसके प्रत्यर्पण की तैयारी शुरू कर दी गई है और ज़रूरी प्रोसेस पूरी करने के बाद उसे भारत प्रत्यर्पित कर दिया जाएगा. इसके बाद उसके आपराधिक मामलों से जुडी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. गैंगस्टर जग्गा पर राजस्थान और पंजाब में कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.
लॉरेंस का करीबी सहयोगी रहा है जग्गा
इनमें हत्या, हत्या की साजिश, हथियारों का अवैध व्यापार, जबरन वसूली और गोलीबारी शामिल हैं. वह 2017 में राजस्थान के जोधपुर में हत्या के मामले में गिरफ्तार भी हुआ लेकिन बाद में छूट गया था. पंजाब के मोगा जिले के धुरकोट गांव निवासी जग्गा लॉरेंस का करीबी सहयोगी रहा है. लॉरेंस गैंग की फंडिंग और लॉजिस्टिक्स में उसकी अहम भूमिका थी. जेल से छूटने के बाद वह दुबई भाग गया था. करीब 3 साल पहले वह अवैध तरीके से अमेरिका पहुंच गया और तब से वहीं रहकर लॉरेंस गैंग की आपराधिक गतिविधियों जैसे वसूली, फंडिंग और लॉजिस्टिक्स का काम कर रहा था.
अमेरिका-कनाडा सीमा के पास पकड़ा गया जग्गा
राजस्थान पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) के अतिरिक्त महानिदेशक एमएन दिनेश ने बताया कि लारेंस बिश्नोई गैंग का करीबी और फिलहाल रोहित गोदारा नेटवर्क से जुड़ा जग्गा अमेरिका-कनाडा सीमा के पास पकड़ा गया. उसे भारत प्रत्यर्पित करने के लिए कानूनी प्रक्रिया चल रही है. एजीटीएफ पिछले कुछ समय से जग्गा पर नजर रखे थी. उस पर पंजाब में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.
जोधपुर के प्रतापनगर व सरदारपुरा पुलिस थाने में भी FIR
उसके खिलाफ जोधपुर के प्रतापनगर व सरदारपुरा पुलिस थाने में भी FIR दर्ज है. न्यायालय ने आरोपित के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. अधिकारी ने कहा कि वारंट पर कार्रवाई करते हुए एजीटीएफ ने गैंगस्टर की विदेश में गतिविधियों के बारे में खुफिया जानकारी जुटाई और अंतरराष्ट्रीय प्रवर्तन एजेंसियों के साथ समन्वय किया.
इसे भी पढ़ें. India Maritime Week-2025: 29 अक्टूबर मुंबई जाएंगे PM मोदी, मैरीटाइम लीडर्स कॉन्क्लेव को करेंगे संबोधित

