Pakistan: गवर्नर की हत्या के बाद अब मरियम नवाज पर भी जान का खतरा, सुरक्षा में तैनात कर्मियों की शुरू हुई स्क्रीनिंग

Must Read

Islamabad: पाकिस्तान में पंजाब के गवर्नर सरमान तासीर की हत्या के बाद अब मुख्यमंत्री मरियम नवाज को भी हमले का डर सताने लगा है. इसी आशंका को देखते हुए पंजाब की CM मरियम नवाज की सुरक्षा में तैनात कर्मियों की स्क्रीनिंग शुरू की गई है. तहरीक ए लब्बैक पाकिस्तान (TLP) की तरफ से आतंकी हमले की धमकियों के मद्देनजर पंजाब पुलिस ये कवायद कर रही है.

सार्वजनिक कार्यक्रमों को कर दिया है सीमित

पंजाब की पहली महिला CM मरियम नवाज ने भी सार्वजनिक कार्यक्रमों को सीमित कर दिया है. साथ ही कैबिनेट के कुछ वरिष्ठ सदस्यों की सुरक्षा भी बढ़ाई जा रही है. TLP पर सरकार की सख्ती के बाद कट्टरपंथी दल ने ये धमकियां दी हैं. 10 अक्टूबर को लाहौर से 60 किलोमीटर दूर मुरीदके में TLP समर्थकों और पुलिस के बीच हुई झड़प में 16 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 1600 से ज्यादा घायल हो गए थे.

गवर्नर की हत्या के बाद की जा रही है ये कवायद

अधिकारियों ने बताया कि स्क्रीनिंग प्रक्रिया में शरीफ परिवार के घर से लेकर कार्यालय तक तैनात सभी सुरक्षा कर्मी शामिल होंगे. इसमें ये देखा जाएगा कि किसी सुरक्षाकर्मी की TLP जैसे संगठनों से किसी तरह की नजदीकी या उसकी विचारधारा का प्रभाव तो नहीं है. खुफिया इनपुट मिलने के बाद ये प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है. पंजाब के गवर्नर सरमान तासीर की हत्या के बाद उठी चिंताओं को देखते हुए ये कवायद की जा रही है.

TLP की विचारधारा से प्रभावित था आरोपित मुंताज कादरी

2011 में PPP के तासीर की उनके ही अंगरक्षकों ने हत्या कर दी थी. आरोपित मुंताज कादरी ने स्वीकार किया था कि वह TLP की विचारधारा से प्रभावित था. TLP पाकिस्तान में शरीया कानून लागू करना चाहती है जबकि पाक सरकार इसे तवज्जो नहीं दे रही. बलूचिस्तान के तुरबत में सोमवार को सड़क किनारे हुए घात लगाकर किए गए बम धमाके में अर्धसैनिक बल के सात जवान और एक राहगीर घायल हो गए. हमले के दौरान केच उप आयुक्त बशीर बारेच काफिले के साथ कहीं जा रहे थे.

उनकी सुरक्षा में तैनात थे ये जवान

हालांकि, हमले में उनको कोई चोट नहीं आई है. ये जवान उनकी सुरक्षा में तैनात थे और एक अन्य वाहन में सवार थे. केच के SSP जोहैब मोहसिन ने डान न्यूज पोर्टल को बताया कि ये हमला प्रेस क्लब रोड पर हुआ. एक मोटरसाइकिल में बम लगाया गया था, जिसे रिमोट कंट्रोल से ब्लास्ट किया गया.

इसे भी पढ़ें. India Maritime Week-2025: 29 अक्टूबर मुंबई जाएंगे PM मोदी, मैरीटाइम लीडर्स कॉन्‍क्‍लेव को करेंगे संबोधित

 

Latest News

FY26 की तीसरी तिमाही में महंगाई सीमित रहने की उम्मीद, RBI अनुमान से कम रह सकती है दर: BoB रिपोर्ट

भारत में FY26 की तीसरी तिमाही के दौरान महंगाई दर के एक सीमित दायरे में रहने की संभावना जताई...

More Articles Like This