Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने अब करवट ले ली है. कुछ दिन पहले तक जहां लोग केवल रात के समय हल्की ठंड महसूस कर रहे थे, वहीं अब दिन के वक्त भी तापमान गिरने लगा है. मंगलवार को राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान करीब 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम में ठंडक बढ़ने के साथ ही हवा में नमी का स्तर भी ऊपर गया है. वहीं, आईएमडी ने अगले कुछ दिनों में हल्की बारिश की संभावना जताई है. अगर बारिश होती है, तो सर्दी में और बढ़ोतरी तय मानी जा रही है.
दिल्ली में आज का मौसम
बुधवार सुबह दिल्ली में हल्की धुंध के साथ ठंडी हवा का अहसास हुआ. आसमान ज्यादातर साफ रहेगा, हालांकि दोपहर के वक्त हल्के बादल देखने को मिल सकते हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, आज अधिकतम तापमान 29 से 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है.
सुबह के समय हवाएं करीब 5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी, जबकि दोपहर तक यह गति बढ़कर लगभग 10 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है. रात होते-होते हवा की रफ्तार में फिर से कमी आने की संभावना है. आईएमडी (IMD) के मुताबिक, 1 नवंबर से दिल्ली में सर्दी का असर और बढ़ सकता है. साथ ही, बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवात मोंथा के प्रभाव से तापमान में अचानक गिरावट देखने को मिल सकती है.
उत्तर प्रदेश में भी बदल रहा मौसम
उत्तर प्रदेश में भी मौसम का मूड बदलने लगा है. सुबह-सुबह हल्की धुंध और ठंडी हवा का एहसास हो रहा है. पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है, जबकि पूर्वी हिस्सों में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. सुबह और शाम के वक्त कुछ जगहों पर सड़कों पर कोहरा और धुंध की परत दिख सकती है. आने वाले कुछ दिनों में यहां भी तापमान में गिरावट का अनुमान है.
बिहार में मौसम का हाल
बिहार में अगले दो दिनों तक मौसम में किसी खास बदलाव की संभावना नहीं है. आईएमडी के अनुसार, राज्य के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान लगभग समान स्तर पर बने रहेंगे. हालांकि, कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना बनी हुई है.

