Ayodhya: राम मंदिर के लिए भक्त्तों ने दान किए तीन हजार करोड़ रुपये, ध्वजारोहण समारोह के मेहमान होंगे दानदाता

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ayodhya: राम मंदिर के लिए भक्त्तों ने तीन हजार करोड़ रुपये दान किए हैं. राम मंदिर भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने बताया है कि रामभक्तों ने अब तक तीन हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की धनराशि रामलला को समर्पित की है. राम मंदिर निर्माण के लिए देश भर के श्रद्धालुओं ने दिल खोलकर दान दिया है. 2022 के बाद भी कई भक्तों ने बड़ी धनराशि देकर रामलला के मंदिर निर्माण में सहयोग किया है. भवन निर्माण समिति ने यह फैसला किया है कि ऐसे सभी दानदाताओं को भी ध्वजारोहण कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा.

नृपेंद्र मिश्र के अनुसार, समरसता की दृष्टि से ध्वजारोहण समारोह में 6 हजार से अधिक लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है, लेकिन अब इसमें उन लोगों को भी शामिल किया जाएगा, जिन्होंने 2022 के बाद योगदान दिया है. राम मंदिर निर्माण में योगदान देने वाली कंपनियों, सप्लायर्स और कार्यकर्ताओं का भी सम्मान किया जाएगा. 25 नवंबर के बाद राम मंदिर परिसर में एक वृहद आयोजन किया जाएगा, जिसमें इन सभी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा.

Latest News

PM Modi आज मुजफ्फरपुर-छपरा में करेंगे चुनावी सभा, NDA की भव्य जीत का जताया भरोसा

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सियासी जंग चरम पर है. ऐसे में सभी पार्टियां लोगों को...

More Articles Like This