PM Modi Rally: पीएम मोदी बोले- बिहार में दो युवराजों ने खोल रखी हैं झूठे वादों की दुकानें, RJD-कांग्रेस के लिए छठी मैया की पूजा ड्रामा

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi Rally: मुजफ्फरपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी रैली को सम्बोधित किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि आपकी इतनी भीड़ बता रही है कि इस बार फिर से एनडीए सरकार आने वाली है. बिहार में फिर से सुशासन सरकार आएगी. छठ महापर्व के बाद यह मेरी पहली जनसभा है. छठ महापर्व बिहार और देश का गौरव है. देश और दुनिया में छठ महापर्व मनाया जाता है. हम लोग छठ का गीत सुनकर भावविभोर हो जाते हैं. छठी मैया में मां की भक्ति, समता, ममता और सामाजिक समरसता है.

उन्होंने कहा कि छठ महापर्व को मानवता के महापर्व के रूप में मनाते हैं. हमलोग कोशिश कर रहे हैं कि यूनेस्को की विश्व विरासत की सूची में छठ महापर्व शामिल हो. यह सूची बड़ी जांच-पड़ताल और लंबी प्रकिया के बाद बनती है. हमारी सरकार कोशिश कर रही है कि यूनेस्को की इस सूची में छठ महापर्व का नाम शामिल हो. अगर ऐसा होता तो हर बिहारियों को गर्व होगा.

छठी मैया का अपमान कर रहे हैं कांग्रेस और राजद के लोग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपने देखा है कि आपका बेटा तो छठी मैया का जय-जयकार पूरी दुनिया में कराने में लगा है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस और राजद के लोग छठी मैया का अपमान कर रहे हैं. आप मुझे बताइए, क्या कोई कभी चुनाव में वोट के लिए छठी मैया का अपमान कर सकता है? क्या बिहार यह अपमान सहन करेगा? राजद और कांग्रेस वाले कैसी बेशर्मी से बोल रहे हैं? उनके लिए छठी मैया की पूजा नौटंकी और ड्रामा है. वह छठी मैया का अपमान कर रहे हैं. जो भगवान सूर्य को अर्घ्य देती हैं? जो 36 घंटे का निर्जला व्रत रखती हैं, उन्हें कांग्रेस और राजद वाले ड्रामा कहते हैं. यह हर उस व्यक्ति का अपमान है, जो छठी मैया में आस्था रखता है. छठ मैया के इस अपमान को बिहार सैकड़ों वर्षों तक भूलने वाला नहीं है. सैकड़ों वर्षों तक इस अपमान को छठी मैया की पूजा करने वाला नहीं भूलेगा.

एनडीए और भाजपा की पहली प्राथमिकता बिहार का विकास

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा बिहार स्वाभिमान की धरती है. जिन लोगों ने छठ पूजा को गाली देने का काम किया है, बिहार ऐसे लोगों को कभी माफ नहीं करेगा. एनडीए और भाजपा की पहली प्राथमिकता ही बिहार का विकास है. उन्होंने कहा कि कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन और करप्शन ही जंगलराज वालों की पहचान है. यह उनके साथियों की पहचान बन गई है. राजद और कांग्रेस वाले केवल अपने परिवार का भला करते हैं. ऐसे लोग बिहार का भला नहीं कर सकते हैं. बिहार का भला करने के लिए उद्यम, उद्योग चाहिए. उद्योग के लिए जमीन, बिजली और कानून का राज चाहिए. पीएम ने सवाल उठाया कि जिनका इतिहास जमीन कब्जाने का रहा है, वो किसी उद्योग को जमीन देंगे क्या? जिन्होंने बिहार को लालटेन युग में रखा, वो बिजली दे पाएंगे क्या? जिन्होंने रेल को लूटा, वो कनेक्टिविटी बढ़ाएंगे क्या? और जिन्होंने भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड तोड़े, वो कानून का राज ला सकते हैं क्या? प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार ने भाजपा और एनडीए का सुशासन देखा है. आज बिहार में रेल के इंजन बन रहे हैं, डेयरी के बड़े-बड़े प्लांट लग रहे हैं और मखाना अब पूरी दुनिया में अपनी पहचान बना रहा है. बिहार ने भाजपा-एनडीए का सुशासन देखा है. पीएम ने एनडीए सरकार की उपब्लधियों को गिनाया.

अपने साथियों के साथ मिलकर शोरूम ही लूट लेते थे राजद के नेता

प्रधानमंत्री ने कहा कि आजकल पूरा बिहार जीएसटी बचत उत्सव मना रहा है. पूरे देश भर लोग खुश हैं, लेकिन जंगलराज में यह संभव नहीं था. जंगलराज में गाड़ियों की दुकानें बंद हो गई थीं. यह इसलिए बंद हो गए थे, क्योंकि राजद के नेता अपने साथियों के साथ मिलकर शोरूम ही लूट लेते थे. अगर किसी ने नई गाड़ी खरीदी हो तो उसके पीछे राजद के गुंडे लग जाते थे. ऐसे जंगलराज में कोई अपनी पूंजी नहीं लगाता. राजद और कांग्रेस के ऐसे ही कुकर्मों ने लाखों नौजवानों को बेरोजगार कर दिया. पलायन करने पर मजबूर कर दिया. मुजफ्फरपुर के लोग राजद सरकार में हुए गोलू अपहरण कांड को कभी नहीं भूल सकते हैं. इसी शहर में वर्ष 2001 में स्कूल जाते एक बच्चे का अपराधियों ने दिनदहाड़े अपहरण कर लिया. बदले में लाखों रुपये मांगे. जब उन्हें रुपये नहीं मिले तो गोलू के टूकड़े कर दिए. बेरहमी से उन्हें मार दिया गया. पूरे बिहार में जंगल राज में आए दिन ऐसी घटनाएं होती थी.

बहन-बेटियों को उठाने की धमकियां दे रहे हैं राजद और कांग्रेस वाले

पीएम मोदी ने कहा कि राजद के शासनकाल में करीब 40 हजार अपहरण हुए. राजद को न तब फर्क पड़ता था और न आज आपके सुख-दुख से लेना-देना है. राजद-कांग्रेस के ताजा प्रचार से ही उनकी नीयत का पता चलता है. चुनाव प्रचार में इनकी बेशर्मी और इनकी हिम्मत देखिए कि यह लोग जनसभा में कैसे बज रहे हैं? इनके गानों में कट्टा, दोनाली, छुरा का जिक्र रहता है. मैं तो ऐसा सोच भी नहीं सकता. इनकी सोच का यह सब प्रतिबिंब है. राजद और कांग्रेस वाले बहन-बेटियों को उठाने की धमकियां दे रहे हैं. यह खेल चल रहा है. यह लोग बिहार की जनता को डरा-धमका रहे हैं. इसलिए बिहार की धरती से इन्हें उखाड़ फेंक देना चाहिए.

बाबा साहेब का अपमान किया राजद और कांग्रेस के लोगों ने

प्रधानमंत्री ने कहा कि राजद और कांग्रेस के लोगों ने बाबा साहेब का अपमान किया. उनकी तस्वीर का अपमान किया. बहुत कम लोगों को पता होगा कि बाबा साहेब ने जब पीएचडी की पढ़ाई की, तब उनका विषय रुपया था. वह अर्थव्यवस्था के बहुत बड़े जानकार थे. इसलिए हम लोगों ने डिजिटल लेन-देन का नाम भीम रखा है. आज हर वर्ग के लोग भीम एप का उपयोग करते हैं. यह हमारी सरकार ही है, जिसने पिछड़ा वर्ग आयोग को पहचान दिया. सबको अवसर मिले, सबको सम्मान मिले और यही सच्चा सामाजिक न्याय है. बिहार की बहनों और बेटियों में अद्भुत हुनर है. यहां की लहठी-चुड़ियां मुजफ्फरपुर की पहचान है. हम लोग आपकी कला को पूरी दुनिया में पहुंचाने का काम करने जा रहे है.

पीएम मोदी का राहुल और तेजस्वी यादव पर हमला

पीएम मोदी ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में दो युवराजों ने झूठे वादों की दुकानें खोल रखी हैं. एक भारत के सबसे भ्रष्ट परिवार का युवराज है. वहीं दूसरा बिहार के सबसे भ्रष्ट परिवार का युवराज है. यह दोनों ही हजारों करोड़ों के घोटाले पर जमानत पर है. इन दोनों ने बुधवार को मोदी को भर-भर के गालियां दीं. अब जो लोग नामदार हैं, वह इस कामदार को गालियां तो देंगे ही. मुझे गाली दिए बिना, इनका खाना हजम नहीं होता है. दलित और पिछड़ों को गाली देना तो यह नामदार अपना जन्म सिद्ध अधिकार समझते हैं. इसलिए 24 घंटें यह लोग मुझे गंदी-गंदी गालियां देते रहते हैं. इसलिए, क्योंकि इन्हें बर्दाश्त नहीं होता कि एक पिछड़े का बेटा और चाय बेचने वाला आज यहां पहुंच गया. गालियां देने वाले कान खोलकर सुन लो, यह गरीब का बेटा जनता के आशीर्वाद से यहां तक पहुंचा है.

राजद और कांग्रेस का झगड़ा आज की असली खबर है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजद और कांग्रेस का झगड़ा आज की असली खबर है. अब इनका रिश्ता तेल और पानी की तरह हो चुका है. बिहार में हर तरफ से खबरें आ रही हैं कि कैसे राजद और कांग्रेस के कार्यकर्ता एक-दूसरे से दुश्मनी निकाल रहे हैं. जमानत पर चल रहे दोनों युवराजों ने बुधवार को यह दिखाने की कोशिश की कि इनके बीच मनमुटाव नहीं है. इन्हें जो चीज एक साथ ले आई है, वो है सत्ता का लालच. इन्हें किसी भी तरह बिहार की सरकार पर कब्जा करना है, ताकि यह लोग फिर से बिहार को लूट सके हैं. फिर से जंगलराज वापस ला सके. आप बताइए क्या आप जमानत पर निकले इन दो युवराजों को बिहार लूटने देंगे क्या? साथियों आज हर सर्वे में एक बात खुलकर सामने आ रही है कि इस चुनाव में राजद और कांग्रेस की सबसे बड़ी हार होने जा रही है. सारे सर्वे बता रहे हैं कि एनडीए की सबसे बड़ी जीत होने जा रही है. इस चुनाव में अब तक की सबसे कम सीटें मिलने जा रही है. एक नया इतिहास बिहार की जनता बनाने जा रही है. अपने घोषणा पत्र में यह लोग केवल झूठ बोल रहे हैं. यह लोग इतना फेंक रहे हैं कि इनके समर्थकों को इनकी बात पर यकीन नहीं हो रहा है. लोग सोशल मीडिया पर इनका मजाक बना रहे हैं.

Latest News

6 से 8 तक के छात्र के सिलेबस में जोड़ा गया आयुर्वेद, दिनचर्या और स्वास्थ्य के सिद्धांत सीखेंगे बच्चे

Ayurveda Education : भारत की प्राचीन चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद अब स्कूलों के साइंस सिलेबस का हिस्सा बनेगी. प्राप्‍त जानकारी...

More Articles Like This