Weather Update: हर साल दिसंबर के साथ ठंड का मौसम दस्तक देता था और तापमान धीरे-धीरे गिरने लगता था, लेकिन इस बार लगता है सर्दी ने तय समय से पहले ही आगमन कर लिया है. नवंबर की शुरुआत से पहले ही मौसम ने करवट ले ली है. अक्टूबर के अंत तक ठंडी हवाएं, हल्की बारिश और सुबह की धुंध ने लोगों को सर्दियों का एहसास कराना शुरू कर दिया है. मौसम वैज्ञानिकों का भी मानना है कि इस बार कंपकंपा देने वाली ठंड सामान्य से पहले महसूस हो सकती है.
दिल्ली में बढ़ा स्मॉग और ठंडी हवाएं
देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार का दिन बादलों और स्मॉग से ढका रहा. हवा में नमी और प्रदूषण के कारण पूरे दिन धूप मुश्किल से ही दिखी. तापमान भी सामान्य से नीचे रहा. वहीं दिन का अधिकतम तापमान करीब 27 डिग्री और न्यूनतम लगभग 20 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों तक राजधानी में इसी तरह का मौसम बना रहेगा. सुबह-सुबह हल्की ठंड और धुंध का असर रहेगा, जबकि दिन में हल्के बादल और स्मॉग लोगों को परेशान कर सकते हैं.
पूर्वी भारत में मूसलाधार बारिश
देश के पूर्वी हिस्सों में इन दिनों झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है. अंडमान-निकोबार, पश्चिम बंगाल, बिहार और सिक्किम जैसे राज्यों में लगातार बारिश हो रही है. आईएमडी ने 31 अक्टूबर और 1 नवंबर के लिए मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही बिहार के कई जिलों में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलने की भी संभावना जताई गई है.
यूपी में बारिश के साथ गिरता तापमान
उत्तर प्रदेश में भी बारिश और ठंड का दोहरा असर देखने को मिल रहा है. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज और आसपास के जिलों में गुरुवार को दिनभर तेज बारिश हुई. झांसी और बांदा में तापमान अचानक नीचे गिर गया. वहीं, गाजीपुर, मऊ, बलिया और देवरिया में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. हालांकि मौसम विभाग का अनुमान है कि 1 नवंबर के बाद आसमान धीरे-धीरे साफ हो जाएगा.
उत्तर-पश्चिम भारत में बर्फबारी के संकेत
अगर पहाड़ी राज्यों की बात करें तो 3 से 5 नवंबर के बीच हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचे इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी होने की संभावना है. यानी, जो लोग इन दिनों पहाड़ों की सैर की योजना बना रहे हैं, उन्हें ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े जरूर साथ रखने चाहिए.


