Apple Q3 2025 Results: एप्पल ने भारत में रेवेन्यू ग्रोथ का बनाया ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
टेक दिग्गज एप्पल ने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 102.5 बिलियन डॉलर रहा, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में करीब 8% की बढ़ोतरी दर्शाता है. अर्निंग कॉल के दौरान एप्पल के सीईओ टिम कुक ने बताया कि सितंबर तिमाही का यह रिकॉर्ड रेवेन्यू आईफोन की मजबूत बिक्री और सर्विसेज से अब तक की सबसे अधिक कमाई की वजह से संभव हुआ है.
उन्होंने आगे कहा, सितंबर तिमाही में हमने अपना अब तक का सबसे बेहतरीन आईफोन लाइनअप लॉन्च किया, जिसमें आईफोन 17, आईफोन 17 प्रो, आईफोन 17 प्रो मैक्स और आईफोन एयर जैसे मॉडल शामिल हैं. इसके अलावा, हमने एयरपोड्स प्रो 3 और एक नया एप्पल वॉच लाइनअप भी लॉन्च किया है. इसके अलावा, पावरफुल एम5 चिप वाले मैकबुक प्रो और आईपैड प्रो के साथ हम अपना सबसे शानदार प्रोडक्ट्स का लाइनअप शेयर करते हुए उत्साहित हैं.
एप्पल के सीएफओ केवन पारेख ने कहा, आईफोन का रेवेन्यू 49 बिलियन डॉलर रहा, जो पिछले वर्ष के मुकाबले 6% ज्यादा है और इसका श्रेय आईफोन 16 फैमिली को जाता है. आईफोन ने हमारे ट्रैक किए गए अधिकतर मार्केट में ग्रोथ दर्ज करवाई, जिसमें लैटिन अमेरिका, मिडिल ईस्ट और साउथ एशिया जैसे कई इमर्जिंग मार्केट में सितंबर तिमाही के रिकॉर्ड बने हैं. इसके अलावा, भारत में तो अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बना है.
इससे पहले एप्पल ने आईफोन 17 सीरीज की सफलता और त्योहारी सीजन की मांग के बल पर भारत में अपनी अब तक की सबसे अधिक तिमाही शिपमेंट दर्ज की. कंपनी ने 2025 की जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान देश में कुल 49 लाख स्मार्टफोन भेजे. हाल ही में रिसर्च फर्म ओमडिया द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में एप्पल की शिपमेंट सालाना आधार पर 47% बढ़ी है, जो कंपनी के भारतीय बाजार में अब तक के सबसे मजबूत प्रदर्शन को दर्शाती है.
इसके साथ ही, इस तिमाही में एप्पल के कुल वैश्विक आईफोन शिपमेंट में भारत का हिस्सा 9% रहा, जो अब तक का सबसे बड़ा हिस्सा है. यह आंकड़ा एप्पल की वैश्विक रणनीति में भारत के बढ़ते महत्व को भी उजागर करता है.
Latest News

SEBI ने Bank Nifty में बढ़ाई शेयरों की संख्या, बड़े स्टॉक्स वेटेज को किया सीमित

मार्केट रेगुलेटर सेबी (Securities and Exchange Board of India) ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के नॉन-बेंचमार्क इंडेक्स जैसे निफ्टी...

More Articles Like This