Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर प्रचार प्रसार चरम पर है. इस दौरान सभी पार्टियां बिहार की जनता को लुभाने के लिए तरह तरह के वादे कर रही है. ऐसे में ही आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बिहार में मेगा चुनावी शक्ति प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान वो दो अहम जनसभाओं के साथ-साथ पटना में रविवार की शाम एक मेगा रोड शो करेंगे और इसके बाद पटना साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेकेंगे.
राष्ट्रकवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’ को अर्पित करेंगे श्रद्धाजंलि
बता दें कि पीएम मोदी आज शाम को पटना में लगभग 3 किलोमीटर लंबा मेगा रोड शो करेंगे. यह रोड शो शाम 5 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा, जो कदमकुआं के दिनकर चौक से शुरू होकर गांधी मैदान के उद्योग भवन तक जाएगा, जिसकी कुल दूरी करीब 2.8 किलोमीटर होगी. वहीं, इस रोड शो से पहले पीएम मोदी शाम 5 बजकर 25 मिनट पर राष्ट्रकवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे.
आरा और नवादा में करेंगे चुनावी रैलियां
पीएम मोदी के इस रोड शो के पूरे रास्ते में 10 स्वागत प्वाइंट बनाए गए हैं. इन स्थानों पर प्रधानमंत्री का स्वागत फूलों की वर्षा, ढोल-नगाड़ों और पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ किया जाएगा. इसके अलावा, रोड शो के समापन के बाद प्रधानमंत्री मोदी धार्मिक आस्था का प्रदर्शन करेंगे. फिर शाम 6:45 बजे गुरुद्वारे में मत्था टेकेंगे और आशीर्वाद लेंगे. पटना में रोड शो से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आरा और नवादा में चुनावी रैलियां करेंगे.
इसे भी पढें:-अमेरिकी शटडाउन पहुंचा दूसरे महीने में: तंगी में सरकारी कर्मचारी, भूख से जूझ रहे परिवार

