पत्नी के धर्म परिवर्तन वाले बयान पर घिरे JD Vance, ब्रिटिश पत्रकार ने कही ये बात

Must Read

JD Vance : वर्तमान में अमेरिका के उपराष्ट्रपति JD Vance अपने ही देश में अपने एक बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं. जानकारी के मुताबिक, अमेरिकी उपराष्‍ट्रपति की पत्नी उषा वेंस, जो एक हिंदू परिवार से आती हैं, ऐसे में उनके बारे कहा गया कि वह उम्मीद करते हैं कि एक दिन उनकी पत्नी ईसाई धर्म को अपना लेंगी. इस दौरान सोशल मीडिया पर उनके इस बयान को लेकर भारी विरोध शुरू हो गया है.

मेहदी हसन ने जताई कड़ी आपत्ति

ऐसे में उनके इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए ब्रिटिश पत्रकार मेहदी हसन ने X पर पोस्‍ट के दौरान लिखा कि “वे कंजरवेटिव हिंदू और यहूदी जो डोनाल्ड ट्रंप और GOP के साथ गए थे, ऐसे में अब समझ रहे हैं कि क्रिश्चियन नेशनलिस्ट उनके दोस्त नहीं हैं.” जानकारी देते हुए बता दें कि हसन ने यह टिप्पणी Hindu American Foundation (HAF) के एक पोस्ट के जवाब में की, जिसने उनसे आग्रह किया था कि वे हिंदू धर्म को समझने की कोशिश करें.

HAF ने X पर दिया जवाब

इसके साथ ही HAF ने X पर लिखा कि “JD Vance, यदि आपकी पत्नी ने आपको अपने धर्म से दोबारा जुड़ने के लिए प्रेरित किया, तो क्यों न आप भी उनके धर्म — हिंदू धर्म — को समझने की कोशिश करें?” इस मामले को लेकर संस्था ने आगे लिखा कि “हिंदू धर्म में किसी को धर्म बदलने के लिए मजबूर नहीं किया जाता. क्‍योंकि यह एक समावेशी और बहुलवादी धर्म है, जिसमें हर व्यक्ति को ईश्वर की अवधारणा को अपने तरीके से समझने की स्वतंत्रता है.”

इसे भी पढ़ें :- अमेरिका-चीन संबंध नई ऊंचाईयों पर, ट्रंप बोले- “स्थायी शांति और सफलता” का खुला रास्ता

Latest News

04 November 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

04 November 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This