Sensex opening bell: भारतीय शेयर बाजार दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को सपाट खुला. सुबह करीब 9 बजकर 34 मिनट पर सेंसेक्स 162.84 अंक या 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83,815.65 अंक पर कारोबार कर रहा था. जबकि निफ्टी 58.40 अंक या 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,704.95 लेवल पर बना हुआ था.
आज के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स
शुरुआती कारोबार के दौरान निफ्टी ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक सेक्टर्स में बिकवाली देखी जा रही थी. वहीं, फार्मा, रियल्टी और मीडिया सेक्टर में खरीदारी दर्ज की गई. इस बीच सेंसेक्स पैक में भारती एयरटेल, टाइटन, कोटक महिंद्रा बैंक, अदाणी पोर्ट्स टॉप गेनर्स थे. वहीं, पावरग्रिड, मारुति सुजुकी, इटरनल और इंफोसिस टॉप लूजर्स थे.
जकार्ता और हांग कांग भी हरें निशान में
वहीं, बात करें एशियाई बाजारों की तो जकार्ता और हांग कांग हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि जापान, चीन और सोल लाल निशान में बने हुए थे. वहीं, अमेरिकी बाजारों में आखिरी कारोबारी दिन डाउ जोंस 0.48 प्रतिशत या 226.19 अंक की गिरावट के बाद 47,336.68 पर बंद हुआ. जबकि एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.17 प्रतिशत या 11.77 अंक की तेजी के बाद 6,851.97 स्तर और नैस्डेक 0.46 प्रतिशत या 109.77 अंक की तेजी के बाद 23,834.72 पर बंद हुआ.
इसे भी पढें:-Gold Silver Price Today: तेजी से बढ़ रहे सोने-चांदी के दाम, खरीदने से पहले जान लें रेट

