Lalu Family Votes in Bihar Election 2025: लालू परिवार ने किया मतदान, तेजस्वी यादव बोले– ’14 नवंबर को बनेगी नई सरकार…’

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lalu Family Votes in Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग जारी है, जिसमें 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान हो रहा है. इसी दौरान, राजद नेता और महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के दावेदार तेजस्वी यादव अपने पूरे परिवार के साथ पटना के वेटनरी कॉलेज मतदान केंद्र पहुंचे और वोट डाला.

तेजस्वी यादव के साथ उनके पिता लालू प्रसाद यादव, बहनें रोहिणी आचार्य और मीसा भारती तथा पत्नी राजश्री यादव भी मौजूद रहीं. परिवार के सभी सदस्यों ने एक साथ मतदान कर लोकतंत्र के इस पर्व में हिस्सा लिया. इस दौरान तेजस्वी यादव ने इस चुनाव में एनडीए सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया. उन्होंने कहा, 14 नवंबर को बिहार में नई सरकार आ रही है.

हम सबको मिलकर बिहार को बनाना है नंबर वन

तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, हम सबको मिलकर बिहार को नंबर वन बनाना है, एक नया बिहार बनाना है जहां पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई और कार्रवाई वाली सरकार हो, भ्रष्टाचार और अपराध मुक्त सरकार हो. हमें ऐसी सरकार बनानी है जो युवाओं पर लाठी न बरसाए और पेपर लीक न करे…

राबड़ी देवी ने बदलाव का किया आह्वान

वहीं, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) ने भी बदलाव का आह्वान किया. उन्होंने कहा, मैं महिलाओं, बच्चों, सभी से अपने घरों से निकलकर वोट देने की अपील करती हूं. इस बार बदलाव होगा, जनता बदलाव लाएगी. बिहार के पूर्व सीएम और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने भी आज मतदान किया. इस दौरान लालू प्रसाद यादव ने बिहार में बदलाव की अपील की.

अपने बच्चों के भविष्य के लिए दें वोट- मीसा भारती

लालू प्रसाद यादव की बेटी और सांसद मीसा भारती (Misa Bharti) भी चुनाव में मतदान करने वेटनरी कॉलेज पहुंची. जहां उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा, “अपने भविष्य के लिए, अपने बच्चों के भविष्य के लिए सोच-समझकर वोट करें. महागठबंधन को अपना समर्थन दें.”

रोजगार देने वाली सरकार चुनेंगे बिहार के लोग- रोहिणी आचार्य 

वहीं, राजद नेता रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने कहा कि ये चुनाव गांवों में रोजगार के लिए दर-दर ठोकर खाने वाले हमारे मजदूर भाइयों के लिए है. मुझे विश्वास है कि हमारे लोग, बिहार के लोग, रोजगार देने वाली सरकार चुनेंगे और डबल इंजन सरकार को उखाड़ फेंकेंगे.

यह भी पढ़े: Bihar Election 2025: पहले चरण में अनुभव बनाम युवा जोश — 121 सीटों पर किसका पलड़ा भारी?

Latest News

मशहूर ट्रैवल इन्फ्लुएंसर की अमेरिका में मौत, फोर्ब्स इंडिया की टॉप 100 डिजिटल स्टार्स लिस्ट में भी शामिल रहे अनुनय सूद

New Delhi: फोर्ब्स इंडिया की टॉप 100 स्टार्स में शामिल दुबई के प्रसिद्ध ट्रैवल इन्फ्लुएंसर और फोटोग्राफर अनुनय सूद...

More Articles Like This