Taiwan: चीन ने ताइवान को परेशान कर रखा है. चीन के 10 लड़ाकू विमान और 10 नौसैनिक जहाज सक्रिय रूप से ताइवान के चारों ओर सक्रिय रूप से संचालित होते देखे गए हैं. इनमें से चार विमान ताइवान की मीडियन लाइन पार कर उसके उत्तरी और दक्षिण-पश्चिमी वायु रक्षा पहचान क्षेत्र में घुस गए. यह सनसनीखेज जानकारी रविवार को ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने दी. उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को कड़ी चेतावनी दी है.
बारीकी से निगरानी कर रही हैं ताइवान की सशस्त्र सेनाएं
रक्षा मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा कि आज सुबह 6 बजे (स्थानीय समयानुसार) तक 10 विमानों और 10 PLAN जहाजों को ताइवान के आस-पास देखा गया. ताइवान की सशस्त्र सेनाएं हालात की बारीकी से निगरानी कर रही हैं और आवश्यक कदम उठा रही हैं. इससे पहले शनिवार को ताइवान ने 18 चीनी विमानों, सात नौसैनिक जहाजों और एक सरकारी पोत की गतिविधियां दर्ज की थीं.
ताइवान पर दबाव बनाने की रणनीति
वहीं शुक्रवार को 38 विमान और नौ जहाज ताइवान के आस-पास देखे गए थे, जिनमें से 31 विमानों ने मीडियन लाइन पार की थी. यह मीडियन लाइन ताइवान जलडमरूमध्य में एक अनौपचारिक सीमा है, जिसे चीन ने हाल के वर्षों में बार-बार पार कर ताइवान पर दबाव बनाने की रणनीति अपनाई है. इन लगातार हो रही सैन्य गतिविधियों ने ताइवान स्ट्रेट में तनाव और बढ़ा दिया है.
बीजिंग जानता है कि परिणाम क्या होंगे
वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि बीजिंग जानता है कि अगर उसने ताइवान पर सैन्य कार्रवाई की तो परिणाम क्या होंगे. CBS को दिए साक्षात्कार में ट्रंप ने खुलासा किया कि उनकी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से हुई मुलाकात में यह विषय नहीं उठाए लेकिन उन्होंने कहा कि अगर कुछ होता है तो दुनिया देखेगी. मैं अपनी रणनीति नहीं बताऊंगा, लेकिन चीन जानता है कि नतीजे क्या होंगे.
इसे भी पढ़ें. देश में बड़े आतंकी हमले की साजिश नाकाम, 3 टेररिस्ट गिरफ्तार, दो का यूपी से भी कनेक्शन!

