इजराइल के हमलों में 69000 से ज्यादा फिलिस्तीनियों की गई जान, गाजा में तबाही के आए नए आंकड़े!

Must Read

Israel Hamas War: इजराइल-हमास ने हाल में हुए संघर्ष विराम समझौते की शर्तों के तहत शवों का आदान-प्रदान पूरा कर लिया है। युद्ध में अब तक 69,000 से ज्यादा फलस्तीनी मारे जा चुके हैं. यह जानकारी गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी. हालांकि, इजराइल और हमास के बीच 10 अक्टूबर को संघर्ष विराम शुरू होने के बाद से तबाह गाजा पट्टी में और शव मिलने और अन्य शवों की पहचान होने के बाद मृतकों की संख्या में यह बढ़ोतरी हुई है. इस हमले में फलस्तीनी भी मारे गए थे.

बचे हुए चरमपंथियों को निशाना बनाकर किए थे हमले

इजराइल का कहना है कि उसने बचे हुए चरमपंथियों को निशाना बनाकर ये हमले किए थे. अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार इजराइल ने शनिवार को 15 और फलस्तीनियों के अवशेष गाजा को लौटा दिए. इससे एक दिन पहले ही चरमपंथियों ने एक बंधक के अवशेष इजराइल को लौटाए थे. इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय के मुताबिक मृतक की पहचान लियोर रुडैफ के रूप में हुई है. द होस्टेजेज एंड मिसिंग फैमिलीज फोरम संगठन ने बताया कि रुडैफ का जन्म अर्जेंटीना में हुआ था.

सभी बंधकों के अवशेषों को यथाशीघ्र वापस करना अनिवार्य

यह आदान-प्रदान संघर्ष विराम के प्रारंभिक चरण का मुख्य हिस्सा है. जिसके तहत हमास द्वारा सभी बंधकों के अवशेषों को यथाशीघ्र वापस करना अनिवार्य है. सभी बंधकों की वापसी के लिए परिवारों और समर्थकों ने शनिवार रात तेल अवीव में फिर से रैली निकाली. प्रत्येक इजराइली बंधक के बदले इजराइल 15 फलस्तीनियों के अवशेष सौंप रहा है. दक्षिणी शहर खान यूनिस के नासिर अस्पताल में फोरेंसिक मेडिसिन के निदेशक अहमद धीर ने बताया कि अब तक 300 के अवशेष वापस आ चुके हैं, जिनमें से 89 की पहचान हो चुकी है.

अक्टूबर 2023 में शुरू हुई इजरायल और हमास के बीच लड़ाई

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि युद्ध शुरू होने के बाद से वहां मरने वालों की संख्या बढ़कर 69,169 हो गई है. इजरायल और हमास के बीच लड़ाई अक्टूबर 2023 में शुरू हुई जब हमास ने 7 अक्टूबर को अचानक इजरायल के एक म्यूजिक फेस्टिवल पर हमला कर दिया. हमले में 1,200 से अधिक लोगों की जान गई और कम से कम 250 लोग बंधक बना लिए गए थे. हमास के हमले के बाद इजरायल ने फिलिस्तीनियों के शहर गाजा पर भीषण हमले शुरू किए जो बीते हफ्ते संघर्ष विराम के बाद लगभग रुक गए हैं. इजरायली हमले में गाजा शहर लगभग तबाह हो चुका है. शहर की 10 फीसद आबादी मारी गई है.

इसे भी पढ़ें. Mukesh Ambani की नाथद्वारा में बड़ी घोषणा, श्रीनाथजी मंदिर में बनेगा अत्याधुनिक ‘यात्री एवं वरिष्ठ सेवा सदन’

 

Latest News

गाजीपुर लिटरेचर फेस्टिवल को भारत एक्सप्रेस के CMD उपेंद्र राय ने किया संबोधित , कहा- “हमें उस ऊंचाई की तरफ भी बढ़ना है...

गाजीपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2025 का रविवार (9 नवंबर) समापन हुआ. इसकी शुरुआत शुक्रवार (7 नवंबर) को वाराणसी के होटल...

More Articles Like This