Nepal Crime: नेपाल में पिछले कई दिनों से लापता दो भारतीय पर्यटकों के शव मिले है. तलाश के दौरान दोनों के शव मनांग जिले में मिले. इसकी पुष्टि अधिकारियों की दी है. मृतकों की पहचान पिता-पुत्री के रूप में हुई है.
पिता-पुत्री के रूप में हुई मृतकों की पहचान
जानकारी के अनुसार, दो भारतीय पर्यटक 20 अक्तूबर से लापता था. पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी. इसी क्रम में सुरक्षा बलों ने बर्फ में दबे भारतीय पर्यटकों के शव बरामद किए. सशस्त्र पुलिस बल (एपीएफ) के मुताबिक, मृतकों की पहचान 52 वर्षीय जिग्नेश कुमार लल्लूभाई पटेल और 17 वर्षीय प्रियांशा कुमारी पटेल के रूप में हुई है. मृतकों के पिता-पुत्री होने की पुष्टि हुई है.
एपीएफ डीएसपी शैलेंद्र थापा ने कहा…
एपीएफ डीएसपी शैलेंद्र थापा ने कहा, “बचाव दल हफ़्तों से लापता दोनों लोगों की तलाश कर रहा था. 9 नवंबर को एपीएफ उपाधीक्षक हीरा बहादुर जीसी के नेतृत्व में एक पर्वतीय बचाव दल ने मठ से लगभग 100 मीटर ऊपर बर्फ में दबे उनके शवों को बरामद किया.”
20 अक्तूबर से लापता थे दोनों
सुरक्षाकर्मियों के मुताबिक, दोनों 20 अक्तूबर को न्गिसयांग ग्रामीण नगर पालिका-4 स्थित ग्यालजेन होटल से यह कहकर निकले थे कि वे वार्ड संख्या-5 स्थित मालेरिपा मठ में दर्शन के लिए जा रहे हैं. तब से उनका संपर्क नहीं हो पाया था. संपर्क टूटने के बाद, होटल ने मनांग स्थित एपीएफ के पर्वतीय बचाव प्रशिक्षण केंद्र को सूचना दी. जिसने तलाशी अभियान शुरू किया. मालूम हो कि अक्तूबर में नेपाल में भयंकर बर्फीला तूफान आया था. अकेले मनांग जिले से ही सुरक्षा बलों ने भारी बर्फबारी और खराब मौसम के बाद फंसे हुए 1,500 से अधिक पर्यटकों को बचाया था.

