असम में दिल्ली धमाके पर भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले 15 गिरफ्तार, CM बोले-सख्त होगा एक्शन!

Must Read

New Delhi: असम में दिल्ली कार धमाके को लेकर सोशल मीडिया पर भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी खुद असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा ने सोशल मीडिया X पर दी. बता दें कि केंद्र सरकार ने दिल्ली कार ब्लास्ट को आतंकी हमला माना है. जांच एजेंसियां जगह.जगह छापेमारी कर आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं.

पूरे असम में अब तक 15 लोगों को गिरफ्तार

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा ने लिखा कि दिल्ली विस्फोटों के बाद आपत्तिजनक सोशल-मीडिया पोस्ट के संबंध में पूरे असम में अब तक 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. CM बिस्वा के अनुसार कल की गई 6 गिरफ्तारियों के अलावा रात भर में रफीजुल अली (बोंगाईगांव), फोरिद उद्दीन लस्कर (हैलाकांडी), इनामुल इस्लाम (लखीमपुर), फिरोज अहमद, पापोन (लखीमपुर), शाहिल शोमन सिकदर, शाहिदुल इस्लाम (बारपेटा) को गिरफ्तार किया है.

हमले का समर्थन करने वाले इमोजी और मैसेज किए पोस्ट

रकीबुल सुल्तान (बारपेटा), नसीम अकरम (होजई), तस्लीम अहमद (कामरूप), अब्दुर रोहिम मोल्ला बप्पी हुसैन (दक्षिण सलमारा) से गिरफ्तार किया गया है. यह गिरफ्तारी मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के निर्देश के कुछ घंटों बाद हुई. जिन्होंने प्रेस से कहा कि दिल्ली ब्लास्ट के बाद फेसबुक पर कुछ लोगों ने हमले का समर्थन करने वाले इमोजी और मैसेज पोस्ट किए. यह आतंकवाद को बढ़ावा देना है. हम उनकी पहचान कर रहे हैं और अगर असम के हैं तो गिरफ्तार करेंगे.

ऐसे अकाउंट्स की जांच और कानूनी कार्रवाई के निर्देश 

मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने DGP को सभी ऐसे अकाउंट्स की जांच और कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए थे. उन्होंने चेतावनी दी कि आतंकी घटनाओं का महिमामंडन करने वालों पर सख्त एक्शन होगा. असम सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि  राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.

धमाके को लेकर लगातार जांच जारी

दिल्ली के लाल किले का पास हुए धमाके को लेकर लगातार जांच जारी है. इस बीच सोशल मीडिया पर नफरत और हिंसा फैलाने वालों पर भी नजर रखी जा रही है. जो भी नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, उनके खिलाफ एक्शन जारी है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्ट साझा ना करें और अगर संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत दें.

इसे भी पढ़ें. Delhi Blast: देश के कई हिस्सों में धमाके करने वाले थे आतंकी, इस वजह से फेल हो गया उनका प्लान

Latest News

डेमोक्रेट्स के ईमेल से बुरी तरह फंसे ट्रंप, व्हाइट हाउस ने किया खारिज, राष्ट्रपति को बदनाम करने का लगाया आरोप!

Washington: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन के साथ काफी करीब से संपर्क में थे और...

More Articles Like This