17 November 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

17 November 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा जाता है. ज्योतिष हिंदू पंचांग से रोजाना शुभ अशुभ मुहूर्त राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की वर्तमान स्थिति के बारे में बताते हैं. आइए काशी के ज्योतिष से जानते हैं 17 नवंबर, दिन सोमवार का शुभ मुहूर्त, राहुकाल और सूर्योदय-सूर्यास्त के समय के बारे में…

17 नवंबर, सोमवार का पंचांग (17 November 2025)

17 नवंबर 2025 को मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि पड़ेगी. इस दिन चित्रा नक्षत्र और प्रीति योग का शुभ संयोग बन रहा है. सोमवार के महत्वपूर्ण मुहूर्तों में अभिजीत मुहूर्त 11:41 से 12:23 तक रहेगा, जबकि राहुकाल सुबह 08:04 से 09:23 बजे तक रहेगा. इस दिन चंद्रमा का संचरण कन्या राशि में होगा.

हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग भी कहा जाता है. इसके माध्यम से समय और काल की सटीक गणना की जाती है. पंचांग मूलतः पाँच अंगों—तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण—से मिलकर बना होता है. दैनिक पंचांग के जरिए हम आपको शुभ मुहूर्त, राहुकाल, सूर्योदय-सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रहों की स्थिति, हिंदू मास और पक्ष जैसी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान करते हैं.

तिथि त्रयोदशी 31:11 तक
नक्षत्र चित्रा 28:55 तक
प्रथम करण गारा 17:59 तक
द्वितीय करण वणिजा 31:11 तक
पक्ष कृष्ण
वार सोमवार
योग प्रीति 07:21 तक
सूर्योदय 06:44
सूर्यास्त 17:260
चंद्रमा  कन्या
राहुकाल 08:04 − 09:23
विक्रमी संवत् 2082
शक संवत 1947 विश्वावसु
मास मार्गशीर्ष
शुभ मुहूर्त अभिजीत 11:41 − 12:23

पंचांग के पांच अंग

तिथि
हिंदू काल गणना के अनुसार, जब चंद्रमा सूर्य से 12 अंश आगे बढ़ जाता है, तो उस अवधि को तिथि कहा जाता है. एक माह में कुल तीस तिथियाँ होती हैं, जिन्हें दो पक्षों—शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष—में बाँटा गया है. शुक्ल पक्ष की अंतिम तिथि को पूर्णिमा, जबकि कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि को अमावस्या कहा जाता है.

तिथि के नाम– प्रतिपदा, द्वितीया, तृतीया, चतुर्थी, पंचमी, षष्ठी, सप्तमी, अष्टमी, नवमी, दशमी, एकादशी, द्वादशी, त्रयोदशी, चतुर्दशी, अमावस्या/पूर्णिमा.

नक्षत्र: आकाश मंडल में एक तारा समूह को नक्षत्र कहा जाता है. इसमें 27 नक्षत्र होते हैं और नौ ग्रहों को इन नक्षत्रों का स्वामित्व प्राप्त है. 27 नक्षत्रों के नाम- अश्विन नक्षत्र, भरणी नक्षत्र, कृत्तिका नक्षत्र, रोहिणी नक्षत्र, मृगशिरा नक्षत्र, आर्द्रा नक्षत्र, पुनर्वसु नक्षत्र, पुष्य नक्षत्र, आश्लेषा नक्षत्र, मघा नक्षत्र, पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र, उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र, हस्त नक्षत्र, चित्रा नक्षत्र, स्वाति नक्षत्र, विशाखा नक्षत्र, अनुराधा नक्षत्र, ज्येष्ठा नक्षत्र, मूल नक्षत्र, पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, उत्तराषाढ़ा नक्षत्र, श्रवण नक्षत्र, घनिष्ठा नक्षत्र, शतभिषा नक्षत्र, पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र, उत्तराभाद्रपद नक्षत्र, रेवती नक्षत्र.

वार: वार का आशय दिन से है. एक सप्ताह में सात वार होते हैं। ये सात वार ग्रहों के नाम से रखे गए हैं- सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार.

योग: नक्षत्र की भांति योग भी 27 प्रकार के होते हैं. सूर्य-चंद्र की विशेष दूरियों की स्थितियों को योग कहा जाता है. दूरियों के आधार पर बनने वाले 27 योगों के नाम – विष्कुम्भ, प्रीति, आयुष्मान, सौभाग्य, शोभन, अतिगण्ड, सुकर्मा, धृति, शूल, गण्ड, वृद्धि, ध्रुव, व्याघात, हर्षण, वज्र, सिद्धि, व्यातीपात, वरीयान, परिघ, शिव, सिद्ध, साध्य, शुभ, शुक्ल, ब्रह्म, इन्द्र और वैधृति.

करण: एक तिथि में दो करण होते हैं. एक तिथि के पूर्वार्ध में और एक तिथि के उत्तरार्ध में. ऐसे कुल 11 करण होते हैं जिनके नाम इस प्रकार हैं- बव, बालव, कौलव, तैतिल, गर, वणिज, विष्टि, शकुनि, चतुष्पाद, नाग और किस्तुघ्न। विष्टि करण को भद्रा कहते हैं और भद्रा में शुभ कार्य वर्जित माने गए हैं.

(अस्वीकरण: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. ‘The Printlines’ इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़े: मन से संसार विलीन होने पर ही ब्रह्म-सम्बन्ध होता है स्थापित: दिव्य मोरारी बापू

Latest News

जेलेंस्की ने कैदियों की अदला-बदली दोबारा शुरू करने के दिए संकेत, रूस से 1,200 यूक्रेनी की होगी वापसी

Russia Ukraine War: यूक्रेन और रूस युद्ध के बीच एक नया मोड आ गया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर...

More Articles Like This