Kondagaon Accident: छत्तीसगढ़ से दुखद खबर सामने आई है. यहां कोंडागांव में बीती रात देर रात बड़ा हादसा हो गया. तेज रफ्तार एक स्कॉर्पियो ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल ले जाया गया. बताया जा रहा है हादसे का शिकार हुए लोग बड़े डोंगर के रहने वाले थे. सभी फिल्म देखकर लौट रहे थे.
फिल्म देख लौट रहा था परिवार
घटना की जानकारी देते हुए कोंडागांव थाना प्रभारी टामेश्वर चौहान ने बताया कि तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, जो कोंडागांव से देर रात बड़े डोंगर के लिए निकली थी. इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर स्थित मसोरा टोल प्लाजा के पास खड़े ट्रक से टकरा गई. इस दुर्घटना में स्कार्पियो सवार पांच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हो गए. घायलों को बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल कोंडागांव लाया गया. चिकित्सकों ने दो की गंभीर हालत को देखते हुए मेकाज रेफर कर दिया.
मृतकों में ये लोग हैं शामिल
उन्होंने बताया कि मृतकों में लखन मण्डावी, भूपेंद्र मण्डावी, रूपेश मण्डावी, नूतन मांझी और शत्रुघ्न मांझी शामिल हैं. स्कॉर्पियो में करीब 13 लोग सवार थे. सभी लोग देर रात कोंडागांव थिएटर में फिल्म देखने के लिए आए हुए थे. रात करीब 12 बजे फिल्म खत्म होने के बाद सभी वापस बड़े डोंगर लौट रहे थे. ये सभी भैसाबेडा बड़ेडोंगर क्षेत्र के निवासी हैं. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

