एक्ट्रेस अदिति मुखर्जी की सड़क हादसे में मौत, आशुतोष राणा के नाटक ‘हमारे राम’ में कर रही थीं अभिनय

Must Read

New Delhi: थिएटर आर्टिस्ट और अभिनेत्री अदिति मुखर्जी की दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई है. इन दिनों वह मशहूर अभिनेता आशुतोष राणा के नाटक ‘हमारे राम’ में अभिनय कर रही थीं. रिपोर्टस के मुताबिक, रविवार को अदिति ग्रेटर नोएडा स्थित गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में एक शो करने निकली थीं. वह बाइक टैक्सी से आ रही थीं. सफीपुर गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी थी.

नोएडा में अदिति का किया गया पोस्टमार्टम

गंभीर अवस्था में अदिति को शारदा अस्पताल ले जाया गया, मगर उन्हें बचाया नहीं जा सका. मंगलवार को नोएडा में अदिति का पोस्टमार्टम किया गया, जिसके बाद सेक्टर-92 स्थित श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया. अदिति मुखर्जी के निधन की सूचना पर ओडिशा से उनके माता-पिता भी पहुंच चुके हैं. अदिति अपने भाई अरिंदम मुखर्जी के साथ दिल्ली के महिपालपुर में रह रही थीं, वह थिएटर जगत का चर्चित नाम थीं.

अदिति के निधन पर थिएटर जगत में शोक

इन दिनों वह आशुतोष राणा और राहुल भूचर के नाटक ‘हमारे राम’ में अभिनय कर रही थीं. अदिति के निधन पर थिएटर जगत में शोक पसर गया है. लोकप्रिय रंगमंच निर्देशक अरविंद गौर ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. अरविंद गौर ने फेसबुक पर पोस्ट शेयर कर अदिति मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी है. साथ ही लिखा है कि वे अस्मिता थिएटर की पूर्व छात्रा थीं. अरविंद गौर ने लिखा है कि अस्मिता थिएटर की पूर्व छात्रा अदिति मुखर्जी अब हमारे बीच नहीं रहीं. परी चौक के पास ग्रेटर नोएडा हाईवे पर सड़क दुर्घटना मे उसे गम्भीर चोट लगी.

उपचार शुरू होने से पहले ही अदिति का हो गया निधन

दुर्घटना में उसके माथे पर गहरी चोट लगी, जिसके कारण अत्यधिक खून बह रहा था. उसे तत्काल ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन सिर में गंभीर चोट और भारी रक्तस्राव के कारण उपचार शुरू होने से पहले ही अदिति का निधन हो गया. अरविंद गौर ने लिखा कि अदिति एक प्रतिभाशाली, ऊर्जावान और उत्साही अभिनेत्री थीं. वह अस्मिता थिएटर के 2022 बैच की सक्रिय अभिनेत्री थीं. उनका जाना हम सभी के लिए बेहद पीड़ादायक घटना है.

एप चालित बाइकर के सस्ते और असुरक्षित हेलमेट को लेकर चिंता

रंचमंच निर्देशक ने एप चालित बाइकर के सस्ते और असुरक्षित हेलमेट को लेकर चिंता जताई. कहा कि इसकी वजह से सड़क दुर्घटना में एक युवा, संभावनाओं से भरा जीवन हमसे छिन गया. सभी दोपहिया वाहनों, विशेष रूप से एप से चालित बाइकर्स के लिए हल्के, सस्ते और प्लास्टिक कैप जैसे असुरक्षित हेलमेट पर तुरंत प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए.

इसे भी पढ़ें. सम्राट चौधरी नेता और विजय सिन्हा बने उप नेता, बीजेपी विधानमंडल दल में बड़ी घोषणा

Latest News

Aaj Ka Rashifal: आज कौन पाएगा सफलता और किसे मिलेगी चुनौती? जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 20 November 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This