Pakistan: पाकिस्तान से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. यहां पेशावर में सोमवार की सुबह करीब 8 बजे संघीय पुलिस दल (कॉन्स्टेबुलरी) के मुख्यालय पर हमला हो गया. रिपोर्ट्स के अनुसार, मुख्यालय के पास कई धमाकों की आवाज सुनी गई, जिसके बाद इलाके को खाली करा लिया गया है. इस घटना में कम से कम तीन जवानों की मौत की खबर है.

पाकिस्तान की द डॉन वेबसाइट के अनुसार, पुलिस दल मुख्यालय पर हमले जारी हैं. सुरक्षा बल इसका जवाब दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि पहले एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को मुख्यालय के गेट पर ही उड़ा लिया. इसके बाद कुछ फायरिंग की आवाजें भी सुनी गईं. दूसरी तरफ न्यूज एजेंसी रॉयटर्स का कहना है कि हमले में एक साथ दो आत्मघाती हमलावर शामिल थे.
रॉयटर्स को एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न बताए जाने की शर्त पर बताया कि पहले आत्मघाती बमबाज ने कांस्टेबुलरी के मुख्य एंट्री गेट पर हमला किया और दूसरा बमबाज परिसर में घुस गया. अधिकारी ने आगे कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने वाले कर्मी, जिसमें सेना और पुलिस शामिल हैं, ने क्षेत्र को घेर लिया है और स्थिति को सावधानी से संभाल रहे हैं, क्योंकि हमें संदेह है कि मुख्यालय के अंदर कुछ आतंकवादी मौजूद हैं.
Peshawar FC Chowk Main sadar blast pic.twitter.com/VRxzfZqEbP
— Abbas Kham (@Abbaskh68764192) November 24, 2025

