सेलिना जेटली ने पति पर लगाया मारपीट का आरोप, मांगा 50 करोड़ का मुआवजा और 10 लाख माह गुजारा भत्ता

Must Read

Mumbai: मुंबई की एक अदालत ने अभिनेत्री सेलिना जेटली के ऑस्ट्रियाई पति पीटर हाग को नोटिस जारी किया है. यह नोटिस सेलिना जेटली के उस आरोप के बाद जारी किए गए हैं, जिसमें उन्होंने पीटर हाग के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दाखिल की है. अभिनेत्री ने पति पीटर हाग पर गंभीर भावनात्मक, शारीरिक व यौन उत्पीड़न के अलावा अभद्र व्यवहार का भी आरोप लगाया है.

याचिका पर सुनवाई करते हुए हाग को नोटिस जारी

न्यायिक मजिस्ट्रेट एस. सी. ताडये ने मंगलवार को इस याचिका पर सुनवाई करते हुए हाग को नोटिस जारी किया. मामले को अगली सुनवाई के लिए 12 दिसंबर को सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया है. सेलिना जेटली (47) ने करंजवाला एंड कंपनी लॉ फर्म के माध्यम से दायर अपनी याचिका में हाग पर घरेलू हिंसा अधिनियम के प्रावधानों के तहत घरेलू हिंसा, क्रूरता का आरोप लगाया.

सितंबर 2010 में हुई थी जेटली और हाग की शादी

अभिनेत्री ने दावा किया है कि पति द्वारा किए गए गंभीर भावनात्मक, शारीरिक, यौन और मौखिक उत्पीड़न के कारण उन्हें ऑस्ट्रिया स्थित अपना घर छोड़कर भारत लौटने के लिए मजबूर होना पड़ा. जेटली और हाग की शादी सितंबर 2010 में हुई थी और उनके तीन बच्चे हैं. पूर्व मिस इंडिया ने अपनी याचिका में आरोप लगाया कि शादी के बाद उनके पति ने उन्हें काम करने से रोक दिया.

आत्ममुग्ध और आत्मकेंद्रित व्यक्ति है हाग

याचिका में कहा गया है हाग एक आत्ममुग्ध और आत्मकेंद्रित व्यक्ति है. वह गुस्सैल स्वभाव का है और उसे शराब पीने की लत है. जिससे याचिकाकर्ता (जेटली) को लगातार मानसिक तनाव झेलना पड़ा. अभिनेत्री ने कई ऐसे उदाहरण भी दिए, जहां उनके पति ने उनसे मारपीट और दुर्व्यवहार किया. याचिका में आरोप लगाया गया कि हाग ने इस साल अगस्त में ऑस्ट्रिया की एक अदालत में तलाक की अर्जी दायर की थी.

पति से मांगा 50 करोड़ का मुआवजा और 10 लाख माह गुजारा भत्ता

जेटली ने अपने अलग रह रहे पति को 50 करोड़ रुपये मुआवजा और 10 लाख रुपये प्रति माह गुजारा भत्ता प्रदान करने का निर्देश देने का अनुरोध किया. उन्होंने अपने तीन बच्चों से भी मिलने की अनुमति मांगी जो वर्तमान में ऑस्ट्रिया में अपने पिता के साथ रह रहे हैं.

इसे भी पढ़ें. PM Modi ने शेयर किया राम मंदिर ‘ध्वजारोहण’ का वीडियो, कहा- भावविभोर करने वाला अनुभव रहा

 

Latest News

13 January 2026 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

13 January 2026 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This