‘भारत में धर्म ध्वजा नहीं तो क्या पाकिस्तान में लहराएगा’, पाकिस्तान की टिप्पणी पर गिरिराज सिंह का पलटवार

Must Read

New Delhi: केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि भारत में धर्म ध्वजा नहीं तो क्या पाकिस्तान में लहराएगा. पाकिस्तान तीन और तेरह में कौन होता है. हिंदुओं की धर्म ध्वजा की बात छोड़िए, पाकिस्तान ने देश के मंदिरों को भी मिटा दिया. जहां तीन हजार मंदिर थे वहां अब तीन लाख मस्जिदें खड़ी हैं. दरअसल, गिरिराज सिंह ने राम मंदिर में धर्म ध्वजारोहण को लेकर पाकिस्तान की टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताते हुए यह बयान दिया.

आक्रांताओं के प्रतीकों को हटाया जाना समय की आवश्यकता

उन्होंने कहा कि आक्रांताओं के प्रतीकों को हटाया जाना समय की आवश्यकता है. देश की संस्कृति और आस्था पर किसी बाहरी टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. राजद की वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी द्वारा सरकारी आवास खाली नहीं किए जाने के बयान पर गिरिराज सिंह ने कहा कि सरकारी आवास किसी की बपौती नहीं है. कानून के तहत आवंटित होता है और कानून के तहत ही खाली कराया जाएगा. समझदारी नहीं दिखाई गई तो पुलिस कार्रवाई करेगी. लालू यादव हों या राबड़ी देवी कानून सबके लिए समान है.

नेपाल सीमा से लेकर जोगबनी तक अवैध मस्जिदें और मदरसे बने

बिहार में अंडरग्राउंड धार्मिक संरचनाओं को लेकर उन्होंने गंभीर चिंता जताई. भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने कहा कि देश में कुछ लोग धार्मिक स्थलों को जेहादी केंद्र में बदलने की कोशिश कर रहे हैं. चंपारण में अंडरग्राउंड हजारों लोगों की व्यवस्था वाली संरचना मिली है. नेपाल सीमा से लेकर जोगबनी तक अवैध मस्जिदें और मदरसे बने हैं. यह सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है. उन्होंने कथित सेकुलर राजनीति पर आरोप लगाया कि इसी सोच ने ऐसे तत्वों को बढ़ावा दिया है.

ममता मुसलमानों की मसीहा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को निशाने पर लेते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि ममता मुसलमानों की मसीहा और रोहिंग्या/बांग्लादेशियों की सुपर मसीहा बन चुकी हैं. उन्हें हिंदुओं और उनके धर्मगुरुओं से समस्या है. उन्होंने आरोप लगाया कि बंगाल में हिंदुओं पर लगातार प्रहार हो रहा है और यह स्थिति आगे भयावह हो सकती है.

इसे भी पढ़ें. पुतिन बोलें-‘जेलेंस्की के साथ कोई समझौता करना असंभव’, रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध खत्म करने पर संकट

Latest News

टिकट विवाद ने ली महिला की जान, नेवी अफसर की पत्नी को TTE ने चलती ट्रेन से फेंका

UP News: उत्तर प्रदेश के इटावा में पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट 04089 ट्रेन से दिल्ली जा रही नौसेना अफसर की...

More Articles Like This