कांगो के किशांसा में पलटी यात्रियों से भरी नाव, 20 की मौत कई लापता

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Boat Capsizes in Congo: उत्तर-पश्चिमी कांगो में एक बार फिर से बड़े हादसे की खबर सामने आई है. यहां नाव पलटने से 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग लापता बताए जा रहे है, जिनकी तलाश की जा रही है. बता दें कि ये हादसा माई-न्दोम्बे झील पर उस वक्‍त हुआ जब यात्रियों से भरी नाव राजधानी किंशासा जा रही थी. फिलहाल कांगो सरकार की ओर से मृतकों के सटीक आकडे नहीं जारी की गई है.

हालांकि माई-न्दोम्बे प्रांत के गवर्नर केवानी नकोसो का कहना है ‘हम मारे गए लोगों और बचे लोगों की संख्या निर्धारित करने के लिए घटनास्थल पर तैनात टीमों से विवरण की प्रतीक्षा कर रहे हैं’.

लगातार बढ़ रहीं नाव पलटने की घटनाएं

बता दें कि मध्य अफ्रीकी देश में नावों के पलटने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं क्योंकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग उपलब्ध सड़कों को छोड़कर सस्ते, लकड़ी के जहाजों का इस्तेमाल कर रहे हैं जो यात्रियों और उनके सामान के भार से टूट रहे हैं. ऐसी यात्राओं में लाइफ जैकेट दुर्लभ होती हैं और जहाज़ आमतौर पर क्षमता से अधिक भरे होते हैं. वहीं कई नावें रात में भी चलती हैं, जिससे बचाव कार्य जटिल हो जाता है और कई शव अक्सर लापता हो जाते हैं.

पहले भी हो चुके है कई हादसे

हालांकि ये पहली बार नहीं है, जब अफ्रीकी देशों से नाव पलटने की घटना सामने आई है. इसेसे पहले भी ऐसे कई हादसे हो चुके है, जिसमें कई लोगों की जान जा चुकी है. अभी हाल ही में एक नाव पलटने की घटना में 64 लोग लापता हो गए थे. वहीं सितंबर में, उत्तर-पश्चिमी कांगो में दो अलग-अलग नाव दुर्घटनाओं में कम से कम 193 लोगों की मौत हो गई थी, जिसके लिए सरकारी मीडिया ने अनुचित लोडिंग और रात्रि नाव चलाने को जिम्मेदार ठहराया था.

वहीं मार्च में भी दक्षिण-पश्चिमी कांगो में एक नाव पलट गई, जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से कई फुटबॉल खिलाड़ी थे. जो माई-नडोम्बे प्रांत के मुशी शहर में एक मैच से लौट रहे थे तभी क्वा नदी में जहाज पलट गया था. इस घटना में कम से कम 30 लोग बच गए थे.

इसे भी पढें:-श्रीलंका के बाद अब भारत की ओर बढ़ रहा चक्रवाती तूफान दित्‍वाह, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

Latest News

2025 में चीन का प्रदर्शन उद्योग तेजी से बढ़ा, टिकट बिक्री 61 अरब युआन के पार

चाइना एसोसिएशन ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स द्वारा मंगलवार को जारी 2025 की राष्ट्रीय प्रदर्शन बाजार रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में...

More Articles Like This