EC SIR Deadline Extension: 12 राज्यों में 7 दिन बढ़ी SIR अपडेट की समय-सीमा… चुनाव आयोग ने नया शेड्यूल किया जारी

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

EC SIR Deadline Extension: भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की समय सीमा सात दिन बढ़ा दी है. अब यह प्रक्रिया 11 दिसंबर तक चलेगी. पहले यह काम वोटरों के एन्यूमरेशन फॉर्म जमा करने और डिजिटाइज करने का 4 दिसंबर तक पूरा होना था, जिसे अब आगे बढ़ा दिया गया है.

पुनर्गठन की नई तारीख तय

नए शेड्यूल के अनुसार, पोलिंग स्टेशनों का पुनर्गठन या सुधार 11 दिसंबर तक पूरा किया जाएगा. वहीं, ड्राफ्ट इलेक्टोरल रोल का प्रकाशन अब 16 दिसंबर को होगा, जबकि पहले यह 9 दिसंबर को होना था. इसके बाद दावे और आपत्तियां 16 दिसंबर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक दर्ज की जा सकेंगी.

नोटिस फेज की नई तारीखें घोषित

चुनाव आयोग ने नोटिस फेज की नई तारीखें भी घोषित कर दी हैं. इसमें एन्यूमरेशन फॉर्म जारी करना, सुनवाई, वेरिफिकेशन और इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर (ईआरओ) द्वारा दावों और आपत्तियों का निपटारा शामिल है. यह प्रक्रिया 16 दिसंबर 2025 से 7 फरवरी 2026 तक चलेगी. वोटर रोल के हेल्थ पैरामीटर्स की जांच और फाइनल पब्लिकेशन के लिए अनुमति लेने की आखिरी तारीख 10 फरवरी 2026 है. मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन अब 14 फरवरी 2026 को होगा, जबकि पहले यह 7 फरवरी को होना था.

इस फैसले पर विपक्षी पार्टियां पहले से ही चुनाव आयोग पर जल्दबाजी का आरोप लगा रही हैं. तृणमूल कांग्रेस भी इस मुद्दे पर आयोग के खिलाफ है. पार्टी के एक सदस्य ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि सात दिन का एक्सटेंशन सिर्फ दिखावा है. उन्होंने साफ किया कि इस मामले पर आधिकारिक बयान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी या पार्टी के जनरल सेक्रेटरी अभिषेक बनर्जी ही देंगे.

Latest News

बिहार में संगीन वारदातः मुजफ्फरपुर में किडनैपिंग के बाद मां और तीन बच्चों की हत्या

Bihar Crime: बिहार से सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां किडनैपिंग के बाद मां और तीन मासूम बच्चों की...

More Articles Like This