उत्तर भारत में ठंड दिखाने लगा तेवर, दिल्ली-NCR से लेकर यूपी-बिहार तक बढ़ी ठिठुरन

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Weather update: राजधानी दिल्ली में ठंड का असर दिखना शुरू हो गया है. इस दौरान सुबह-शाम के समय ठंड का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में दिल्ली का न्यूनतम तापमान अब सिंगल डिजिट तक पहुंच गया है. वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में अभी ठंड और अधिक बढ़ने के संभावना हैं. राजधानी दिल्ली के अलावा उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में अब ठंड का असर दिखने लगा है.

यूपी में छाया कोहरा

दिल्ली के अलावा, उत्‍तर प्रदेश की तो यहां ठंड काफी ज्यादा बढ़ गई है. यहां कई जिलों के तापमान में अचानक से बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. यहां दिन की शुरुआत कोहरे के साथ हो रही है. हालांकि दिन होते-होते मौसम साफ हो जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिन ऐसे ही मौसम रहने के आसार हैं. यूपी के अधिकतर जिलों में सुबह और शाम के समय में कंपकंपा देने वाली ठंड पड़ रही है.

बिहार में बढ़ेगी ठंड

इसके अलावा, बिहार में भी ठंड की कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दिसंबर के शुरुआती सप्ताह में ही बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. यहां के अधिकतर जिलों में दिन की शुरुआत घने कोहरे के साथ हो रही है. कई इलाकों में विजिबिलिटी 500 मीटर से भी कम दर्ज की जा रही है. वहीं मौसम विभाग की मानें तो बिहार में अभी ठंड और अधिक बढ़ने वाली है. आने वाले दिनों में तापमान में और अधिक गिरावट दर्ज की जाएगी.

हिमाचल में बर्फबारी के आसार

वहीं बात करें पहाड़ी इलाकों की तो यहां भी कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में मौसम खराब होने को लेकर अलर्ट जारी किया है. भारी बर्फबारी की वजह से लोगों को सड़कों पर फिसलन का सामना करना पड़ रहा है.

मौसम विभाग के मुताबिक, बिलासपुर में 2 और 3 दिसंबर को घना कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया गया है. इसके अलावा 4 और 5 दिसंबर को मध्यम और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं कहीं पे हल्की वर्षा और बर्फबारी की संभावना है. इसके अलावा 5 दिसंबर को एक नया कमजोर पश्चिमी विक्षोभ पश्चिम हिमालयी क्षेत्रों को प्रभावित करने की संभावना है. हिमाचल में 7 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है.

चक्रवाती तूफान दित्वाह को लेकर भी चेतावनी

जबकि दक्षिण भारत में चक्रवाती तूफान दित्वाह ने कई राज्यों में भारी तबाही मचाई है.  चक्रवाती तूफान के कारण हुई चेन्नई, तिरुवल्लूर और कांचीपुरम जिलों में स्कूल और कॉलेज 2 दिसंबर को बंद रहेंगे. अधिकारियों ने बताया कि तेज़ बारिश और जलभराव की संभावना के बीच छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए छुट्टी घोषित की गई है. मौसम विभाग ने दित्वा को लेकर लोगों को अलर्ट किया है. मौसम विभाग ने तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों के निकट बने चक्रवाती तूफान दित्वा के कारण चेन्नई और तिरुवल्लूर जिलों में मंगलवार सुबह तक भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया है.

इसे भी पढें:- संसद के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन आज, राज्यसभा में सेंट्रल एक्साइज एक्ट में बदलाव का बिल पेश करेंगी वित्त मंत्री

Latest News

Apple ने भारतीय मूल के अमर सुब्रमण्य को कंपनी में AI के वाइस प्रेसिडेंट के रूप में किया नियुक्त

टेक दिग्गज एप्पल ने घोषणा की है कि भारतीय मूल के प्रतिष्ठित एआई शोधकर्ता अमर सुब्रमण्य कंपनी में एआई...

More Articles Like This