NIA: बिहार से हरियाणा तक NIA की रेड, 22 ठिकानों पर तलाशी जारी, जाने क्या है मामला

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

NIA Raid: गुरुवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अलग-अलग राज्यों में छापेमारी की है. जानकारी के अनुसार, हरियाणा से लेकर बिहार तक एजेंसी ने 22 अलग-अलग स्थानों पर तलाशी अभियान चला रही है. बताया जा रहा है कि यह छापेमारी हथियारों की अवैध तस्करी से जुड़े मामले को लेकर की जा रही है. एनआईए उत्तर प्रदेश से बिहार के अलग-अलग स्थानों पर तस्करी के जरिए भेजे गए हथियार से जुड़े मामले की जांच कर रही है.

एएनआई अधिकारियों के अनुसार, गैर-कानूनी गोला-बारूद खरीदने और ले जाने के आरोपी कई संदिग्धों से जुड़ी 22 जगहों पर मिलकर छापे मारे गए. ये छापे एजेंसी की केस नंबर RC-01/2025/NIA/PAT के तहत जांच का हिस्सा थे, जिसे इस साल की शुरुआत में अच्छी तरह से ऑर्गनाइज़्ड क्रिमिनल सिंडिकेट को खत्म करने के लिए रजिस्टर किया गया था. NIA के अधिकारियों की टीमों ने लोकल पुलिस फोर्स के साथ मिलकर एक साथ घरों, स्टोरेज की जगहों और बिजनेस की जगहों की तलाशी ली, जिनके बारे में माना जाता है कि उनका इस्तेमाल ट्रैफिकिंग रैकेट से जुड़े लोगों द्वारा किया जाता था. गुरुवार की सुबह से ही छापेमारी जारी है.

अधिकारियों ने कहा कि डिजिटल डिवाइस, आपत्तिजनक डॉक्यूमेंट, फाइनेंशियल रिकॉर्ड और जांच से जुड़े दूसरे मटीरियल की जांच की जा रही है और जहां जरूरी हो, उन्हें ज़ब्त किया जा रहा है. शुरुआती जांच से पता चलता है कि जिस ग्रुप पर नजर रखी जा रही है, उसके लिंक राज्य की सीमाओं के पार काम करने वाले गैर-कानूनी सप्लायर, बिचौलियों और हथियार चलाने वालों से हो सकते हैं.

इससे बिहार में क्रिमिनल लोगों और ऑर्गनाइज़्ड गैंग को गोला-बारूद की बढ़ती अंडरग्राउंड सप्लाई चेन पर चिंता बढ़ गई है. NIA यह भी जांच कर रही है कि क्या इस नेटवर्क का कनेक्शन एक्सट्रीमिस्ट या बागी ग्रुप से है. हालांकि, अधिकारियों ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है. एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि तलाशी का मकसद सबूत इकट्ठा करना, पैसे के लेन-देन को ट्रैक करना और इसमें शामिल सभी लोगों की पहचान करना है. इनमें वे लोग भी शामिल हैं, जो ऑपरेशन को फाइनेंस करते हैं या गैर-कानूनी गोला-बारूद की आवाजाही में मदद करते हैं.

Latest News

आज रात आसमान में दिखेगा सुपरमून, जानिए किस देश में कब दिखेगा यह नजारा  

Cold Moon 2025: 4 दिसंबर की रात आसमान में पूर्ण शीत चंद्रमा यानी कोल्ड मून लोगों को दिखेगा, जिसे...

More Articles Like This