52 की उम्र में महिमा चौधरी ने संजय मिश्रा संग रचाई शादी, एक-दूसरे को पहनाई वरमाला

Must Read

Mahima Chaudhry Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने अभिनेता संजय मिश्रा के साथ शादी की रस्में निभाईं. बता दें कि अपनी शादी को लेकर दोनों इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए हैं. प्राप्‍त जानाकरी के अनुसार मीडिया के सामने दोनों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई और शादी की पूरी रस्मों को भी निभाया, उनकी शादी देखकर फैंस हैरान रह गए, क्योंकि महिमा और संजय, दोनों पहले से शादीशुदा हैं. फिलहाल यह भी एक सच है कि उन्होंने असल में शादी नहीं की है. यह उनकी अपकमिंग फिल्म का प्रमोशनल वीडियो है. जानकारी देते हुए बता दें कि फिल्म को चर्चा में लाने के लिए अपनाया गया यह तरीका दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है.

महिमा चौधरी-संजय मिश्रा की शादी या फिल्म प्रमोशन

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार सिद्धांत राज सिंह के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ 19 दिसंबर को रिलीज होने वाली है और गुरुवार को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया, जो कि सभी को बहुत पसंद आ रहा है. बता दें कि ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ के ट्रेलर में देखने को मिलता है कि अपने बेटे की शादी कराने के लिए दुर्लभ प्रसाद (संजय मिश्रा) खुद शादी करने के लिए तैयार होते हैं. इसका मुख्‍य कारण है कि लड़की के परिवारवालों की शर्त है कि जब तक घर में कोई महिला नहीं होगी, वे बेटी की शादी नहीं करेंगे. इसी कड़ी में दुर्लभ प्रसाद की जिंदगी में महिमा चौधरी की एंट्री होने वाली है जो सिगरेट से लेकर शराब तक पीती हैं. माना जा रहा है कि दोनों की जिंदगी में एक बड़ा ट्विस्ट भी आने वाला है.

संजय मिश्रा के साथ महिमा चौधरी ने रचाई शादी

इसके साथ ही अपने किरदार पर बात करते हुए 62 वर्षीय दिग्गज अभिनेता संजय मिश्रा का कहना है कि ‘दुर्लभ प्रसाद ऐसा पात्र है जिसे उसकी सादगी और मासूमियत के कारण पसंद किया जाएगा. उनका कहना है कि इमोशन के साथ कॉमेडी हमेशा खास होती है और इस फिल्म में दोनों का भरपूर मेल है. इतना ही नही बल्कि इसके पहले भी महिमा चौधरी और संजय मिश्रा की एक वीडियो सामने आई थी, जिसमें दोनों दूल्हा-दुल्हन बन पैपराजी के सामने पोज देते दिखाई दिए थे और साथ ही अपनी शादी की मिठाई बांटते नजर आए.

इसे भी पढ़ें :-  India Smartphone Exports: अमेरिका को भारत के स्मार्टफोन निर्यात में रिकॉर्ड 3 गुना बढ़ोतरी

Latest News

भारत-अफगान की दोस्ती से बौखलाए पाकिस्तान को लगी फटकार, मुत्ताकी बोले-इसे रोकने का हक किसी को नहीं

Kabul: अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी ने पाकिस्तान को जमकर फटकार लगाई है. गुरुवार को स्थानीय मीडिया...

More Articles Like This