Gonda Accident: उत्तर प्रदेश के गोंडा से दुखद खबर सामने आई है. यहां शादी समारोह से घर लौटने के लिए वाहन से निकले मां-बेटे सहित तीन लोगों की जिंदगी उनसे छीन गई. इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल तीन लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. शवों को कब्जे में लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई.
गोंडा-अयोध्या हाईवे पर हुई दुर्घटना
जानकारी के अनुसार, यूपी के गोंडा में वजीरगंज के अनभुला गांव के पास गोंडा-अयोध्या हाईवे पर बस और कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की जान चली गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.
शादी से घर लौट रहे थे हादसे का शिकार हुए लोग
बताया गया है कि शहर के आवास विकास कॉलोनी निवासी नितिन गोयल की 4 दिसंबर को शादी थी. शादी में शामिल होने के लिए बेंगलुरु से रिश्तेदार आए थे. रविवार की सुबह नितिन कार से रिश्तेदारों को अयोध्या एयरपोर्ट छोड़ने जा रहे थे. इसी दौरान अनभुला गांव के पास अयोध्या से गोंडा की तरफ आ रही उत्तराखंड परिवहन निगम की बस से कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई.
मृतकों में ये लोग हैं शामिल
इस दुर्घटना में कार में सवार सभी छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस तत्काल सभी घायलों को गोंडा मेडिकल कॉलेज ले गई, जहां जांच के बाद चिकित्सक ने अक्षत (26 वर्ष), आशु (22) और अक्षत की मां नीता अग्रवाल (58 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य तीन घायलों का उपचार चल रहा है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुटी हैं.

