बलूचिस्तान में आंतकियों ने फिर बनाया जाफर एक्सप्रेस को निशाना, रेलवे ट्रैक पर मिला बम

Must Read

Peshawar: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में आंतकियों ने एक बार फिर जाफर एक्सप्रेस यात्री ट्रेन को निशाना बनाया. पेशावर जाने वाली ट्रेन की पटरी पर शनिवार को प्रांत के नसीराबाद इलाके में अज्ञात चरमपंथियों ने विस्फोटक लगा दिया था. गनीमत रही कि सुरक्षा बलों ने जाफर एक्सप्रेस पर हमले की कोशिश को नाकाम कर दिया. स्थानीय अधिकारियों ने घटना की सूचना मिलते ही जांच शुरू कर दी है.

एजेंसियों ने इलाके की घेराबंदी कर निष्क्रिय कर दिया

समाचार-पत्र डॉन की खबर के अनुसार पेशावर जाने वाली ट्रेन की पटरी पर शनिवार को प्रांत के नसीराबाद इलाके में अज्ञात चरमपंथियों ने विस्फोटक लगा दिया था. पुलिस के एक अधिकारी के हवाले से खबर में बताया गया कि विस्फोटक लगाए जाने के बारे में सूचना मिलने के बाद कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने इलाके की घेराबंदी कर उसे निष्क्रिय कर दिया.

हमले में 26 लोग मारे गए थे

इसी इलाके में एक महीने पहले एक विस्फोट हुआ था, जिससे ट्रेन बाल-बाल बच गयी थी. कुछ महीने पहले इस ट्रेन पर हुए एक घातक हमले में 26 लोग मारे गए थे. इस बीच पेशावर से क्वेटा जाने वाली जाफर एक्सप्रेस को सुरक्षा कारणों से जकोबाबाद में रोक दिया गया. एक अन्य ट्रेन को भी वहां रोका गया. खबर के अनुसार स्थिति का आकलन करने के बाद इन रेलगाड़ियों की सेवाएं फिर से शुरू की जाएंगी. यह पहली बार नहीं है जब उग्रवादियों ने जाफर एक्सप्रेस पर हमला किया हो. ट्रेन सेवा पहले भी कई बार प्रभावित हो चुकी है.

देश की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक

जाफर एक्सप्रेस पर यह ताजा हमला एक बार फिर देश की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक यात्री सुरक्षा और आतंकवाद को उजागर करता है. सरकार और सुरक्षा एजेंसियों के लिए यह एक बड़ी चुनौती है कि वे भविष्य में ऐसे हमलों को रोकने के लिए रेलवे नेटवर्क की सुरक्षा को कैसे मजबूत करें.

इसे भी पढ़ें. Indigo संकट के बीच एअर इंडिया का बड़ा ऐलान, हवाई यात्रियों को दिया रिफंड का ऑप्शन

Latest News

नए Green Energy Projects की फाइनेंसिंग को रोकने के लिए नहीं जारी की कोई एडवाइजरी: केंद्र

केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने रविवार को स्पष्ट किया कि उसने नए ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स के फाइनेंसिंग...

More Articles Like This