फिर सुलग उठा दक्षिण चीन सागर का विवाद! फिलीपींस ने दागे तीन चमकते फ्लेयर

Must Read

Philippines : एक बार फिर दक्षिण चीन सागर में टेंशन सामने आई है, जब चीनी सेना ने सागर के विवादित इलाके में गश्त कर रहे फिलीपींस के एक विमान की तरफ अपने तीन चमकते फ्लेयर दागे. फिलहाल अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया कि चीनी द्वीप सुबी रीफ से दागे गए फ्लेयर्स फिलीपींस के ग्रैंड कैरावैन विमान से कितनी दूरी पर थे. वैसे तो आसमान में उठे फ्लेयर भले किसी टकराव में नहीं बदले, लेकिन उस समुद्री इलाके में बढ़ती बेचैनी को साफ उजागर किया, जिसे चीन और फिलीपींस के साथ और भी कई देश अपनी संप्रभुता का हिस्सा बताते हैं.

चीनी अधिकारियों ने नही की टिप्पणी

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार चीनी सेना ने दक्षिण चीन सागर के विवादित एरिया में नियमित गश्त पर निकले एक फिलीपीनी प्लेन की तरफ एक द्वीप से 3 फ्लेयर दागे, लेकिन इस घटना से कोई समस्या नहीं हुई. लेकिन फिलीपीनी विमान ने अपनी गश्त जारी रखी. ऐसे में इस घटना पर चीनी अधिकारियों ने भी तुरंत टिप्पणी नहीं की है. बता दें कि चीन ने दक्षिण चीन सागर के करीब-करीब पूरे हिस्से जो कि एक प्रमुख वैश्विक व्यापार मार्ग है, पर दावा कर चुका है. वह हमेशा अपनी संप्रभुता की कड़ी रक्षा करने की बात कहता है.

अन्य देशों के विमानों को दी चेतावनी

जानकारी के मुताबिक, चीनी सैनिक पहले भी अपने कब्जे वाले आईलैंड्स और अपने विमानों से फ्लेयर दागकर अन्य देशों के विमानों को उस इलाके से दूर रहने की चेतावनी देते रहे हैं, इतना ही नही बल्कि वो उसे अपना हवाई क्षेत्र बताते हैं. इस मामले को लेकर फिलीपींस कोस्ट गार्ड ने कहा कि  निगरानी उड़ान में शामिल हमारे विमान ने कानूनी ओवरफ्लाइट के दौरान रीफ से विमान की तरफ दागे गए 3 फ्लेयर्स का वीडियो फुटेज रिकॉर्ड किया.

उड़ानों का मकसद समुद्री पर्यावरण की निगरानी

इसक साथ ही उन्‍होंने ये भी कहा कि इन उड़ानों का मकसद समुद्री पर्यावरण की निगरानी करना है, हमने सुबी के पास के जल में 2 चीनी तटरक्षक जहाजों और 29 संदिग्ध मिलिशिया जहाजों को लंगर डाले हुए पाया. गौरतलब है कि फिलीपींस के अलावा, वियतनाम, मलेशिया, ब्रुनेई और ताइवान भी इस जलक्षेत्र पर लंबे वक्त से चले आ रहे विवादों में शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें :- बलूचिस्तान में आंतकियों ने फिर बनाया जाफर एक्सप्रेस को निशाना, रेलवे ट्रैक पर मिला बम

Latest News

सर्दियों के मौसम में रोजाना करें तिल के लड्डू का सेवन, इन समस्याओं से रहें कोसो दूर

Sesame laddu : क्या आपको पता है कि सर्दियों के मौसम में तिल के लड्डू खाने से आपकी ओवरऑल...

More Articles Like This