अवैध रूप से रह रही बांग्लादेशी महिला गिरफ्तार, मौके पर नहीं दिखा पाई पासपोर्ट और वीजा

Must Read

J&K: जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर जिले में पुलिस ने अवैध रूप से रह रही बांग्लादेशी महिला को गिरफ्तार किया है. रामबन पुलिस को जिल में बिना बिना पासपोर्ट और वीजा के रहने की सूचना मिली थी. जिसके बाद कार्रवाई की गई. आंतरिक सुरक्षा को मजबूत बनाने और अवैध विदेशी नागरिकों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए रामबन पुलिस ने बिना वैध दस्तावेज भारत में रह रही बांग्लादेशी महिला के खिलाफ इमीग्रेशन और विदेशियों से जुड़े कानूनों के तहत मामला दर्ज किया है.

उपलब्ध नहीं करा पाई आवश्यक पासपोर्ट और वीजा

प्राप्त जानकारी के अनुसार रामबन जिला में चंद्रकोट थाना पुलिस को ऐसी सूचना मिली कि हप्पू अख्तर पुत्री हारून रशीद खान निवासी हबीगंज जिला, बांग्लादेश पिछले कुछ दिनों से कुनफर इलाके में रह रही है. पुलिस द्वारा सत्यापन कराने पर उक्त महिला भारत में प्रवेश के लिए आवश्यक पासपोर्ट और वीजा उपलब्ध नहीं करा पाई. पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि महिला अपनी वास्तविक पहचान छिपाने का प्रयास कर रही थी. जिससे उसके भारत में अवैध रूप से रहने के उद्देश्य पर संदेह और गहरा गया था.

आगे की जांच और महिला से पूछताछ शुरु

चंद्रकोट पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच और महिला से पूछताछ शुरु कर दी है. रामबन जिला पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वह ऐसे किसी भी विदेशी नागरिक को रहने की जगह, सहायता या किसी प्रकार का सहयोग न दें. जो कानूनी दस्तावेजों के बिना देश में रह रहे हों. साथ ही लोगों को यह चेतावनी भी दी गई है कि ऐसे व्यक्तियों के साथ किसी भी प्रकार का अनुबंध या विवाह करने से पहले उनके कानूनी दस्तावेजों की सत्यता अवश्य जांची जाए. अन्यथा संबंधित व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.

इसे भी पढ़ें. IndiGo: आज भी इंडिगो की 220 से अधिक उड़ानें रद्द, सरकार का निर्देश, रात 8 बजे तक रिफंड करें पैसा

Latest News

भ्रष्टाचार का ठिकाना थी कांग्रेस सरकार की मनरेगा योजना: डा. दिनेश शर्मा

लखनऊ। राज्यसभा सांसद एवं यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री यूपी डा दिनेश  शर्मा  ने कहा कि  कांग्रेस सरकार की मनरेगा...

More Articles Like This