सुपरफूड नहीं, सुपरमिनरल…स्वास्थ्य के लिए वरदान है सुहागा, त्वचा रोगों से लेकर सर्दी जुकाम तक के लिए रामबाण

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Borax Benefits: आयुर्वेद में जड़ी-बूटियों की मदद से रोगों के निदान की परंपरा सदियों से चली आई है, लेकिन हमारी प्रकृति ने भी कुछ ऐसे खनिज भी दिए हैं, जो स्वास्थ्य के लिए संजीवनी बूटी की तरह काम करते हैं.

ऐसा ही एक खनिज है सुहागा. सुहागा अपने नाम की तरह ही प्राकृतिक गुणों से भरपूर एक टॉनिक की तरह काम करता है, जो पेट से लेकर जोड़ों तक के दर्द को कम करने में काम आता है. हालांकि, इसके इस्तेमाल से पहले उसके उपयोग करने के तरीके जान लेने चाहिए.

औषधि‍य गुणों से भरपूर है सुहागा  

आयुर्वेद में सुहागा को औषधि माना गया है और कई रोगों में इसका इस्तेमाल होता आया है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटी-इंफ्लेमेटरी, और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो रोगों को ठीक करने में सहायक हैं. इस आयुर्वेद में टंकण भस्म, अंग्रेजी में बोरोक्स, और वैज्ञानिक नाम सोडियम टेट्राबोरेट कहा जाता है. सोडियम टेट्राबोरेट का इस्तेमाल टूथपेस्ट बनाने में भी किया जाता है, लेकिन इसके औषधीय फायदे बहुत सारे हैं.

सिर दर्द की समस्‍या को करें दूर

आयुर्वेद में जुकाम और सिर दर्द से निजात पाने में सुहागा काम आता है. इसके लिए तवे पर हल्दी और सुहागा का पाउडर डालकर धीमी आंच पर गर्म करें. इसकी भाप लेने से जुकाम और सिर दर्द में आराम मिलता है और जिन लोगों को साइनस की परेशानी होती है, उसमें भी आराम मिलता है.

बुखार के लिए भी रामबाण

अगर बार-बार बुखार परेशान कर रहा है तो दूध में थोड़ा सा सुहागा उबालकर देने से राहत मिलेगी. इससे बुखार तेजी से उतरने लगता है, लेकिन इसके उपयोग से पहले चिकित्सक से सलाह जरूर लें. इसके अलावा, अगर मुंह के छाले परेशान कर रहे हैं, तो गुनगुने पानी में सुहागा मिलाकर उससे कुल्ला करें. ऐसा करने से मुंह के छालों में आराम मिलेगा और दुर्गंध भी दूर होगी.

आंखों और बालों के लिए भी फायदेमंद

आंखों की सूजन और लालिमा को शांत करने में भी सुहागा का इस्तेमाल होता है. आंखों के लिए इसे बहुत अच्छा माना गया है. इसके अलावा, अगर बालों में रूसी और त्वचा पर मुंहासे, फुंसियां और संक्रमण परेशान कर रहे हैं, तो नारियल के तेल में सुहागा पाउडर मिलाकर बालों में लगाने से रूसी कम होती है और बालों को जड़ों से मजबूती मिलती है. त्वचा पर इसके इस्तेमाल से भी लाभ मिलेगा और त्वचा निखरने लगेगी.

गर्भाशय से जुड़े रोगों से भी दिलाए मुक्ति

महिलाओं में होने वाली मासिक धर्म से जुड़ी परेशानी या मूत्र संक्रमण में भी सुहागा का सेवन लाभकारी होता है. ये गर्भाशय से जुड़े रोगों को कम करने में मदद करता है.

इसे भी पढें:-गर्भवती महिलाओं के लिए वरदान है आयुर्वेद, जानें क्या करें, क्या नहीं

Latest News

पुतिन की यात्रा से नहीं प्रभावित होगा भारत-अमेरिका व्यापार समझौता- विदेश मंत्री एस. जयशंकर

New Delhi: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा है कि इससे...

More Articles Like This