CISF की तर्ज पर बिहार में बनेगा BISF फोर्स, सरकार को प्रस्ताव भेजने की तैयारी

Must Read

Bihar Industrial Security Force : बिहार में केंद्र की केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की तर्ज पर बिहार औद्योगिक सुरक्षा बल (BISF) के गठन पर विचार किया जा रहा है. बता दें कि इसे लेकर बिहार भाजपा अध्यक्ष और राज्य सरकार में मंत्री दिलीप जायसवाल ने अपने एक बयान में कहा कि राज्य में बिहार औद्योगिक सुरक्षा बल (BISF) के गठन का प्रस्ताव सरकार को भेजने का निर्णय लिया गया है. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार यह बल केंद्र की केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की तर्ज पर बनाया जाएगा, जिसका मुख्य उद्देश्य राज्य में निवेश करने वाले उद्यमियों और उद्योगों को सुरक्षा प्रदान करना होगा.

BISF का भेजा जाएगा प्रस्ताव

ऐसे में उन्‍होंने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में नई सरकार के गठन के बाद से निवेशकों के बीच एक नया माहौल बना है. इसके साथ ही वे बिहार में भारी निवेश करने एवं उद्योग स्थापित करने के लिए उत्सुक हैं. इस बढ़े हुए उत्साह और निवेश की संभावनाओं को देखते हुए उद्योगों को सुरक्षित माहौल देना आवश्यक है और इसके लिए BISF का प्रस्ताव भेजा जाएगा.

नीतीश कुमार ने 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की ली शपथ

प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक, नवंबर में हुए 18वें बिहार विधानसभा चुनाव के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने राज्य में बहुमत हासिल कर नई सरकार का गठन किया है. बता दें कि इस गठबंधन में जेडीयू, बीजेपी और अन्य सहयोगी दल शामिल हैं. इसके साथ ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए नीतीश कुमार ने 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है.

20 नवंबर को विभिन्न नेताओं को दिया गया प्रतिनिधित्व

इसके साथ ही नई सरकार में संतुलन बनाए रखने के लिए भाजपा कोटे से सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है. 20 नवंबर 2025 को मुख्यमंत्री के साथ कुल 26 मंत्रियों ने शपथ ली, जिसमें विभिन्न सामाजिक वर्गों, समुदायों और क्षेत्रों के नेताओं को प्रतिनिधित्व दिया गया है, जिसमें बीजेपी के 14 और जेडीयू के 8 मंत्री शामिल हैं. 

Latest News

2025 में भारत में FDI में 73% की बढ़ोतरी: यूएनसीटीएडी

वर्ष 2025 में भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) में 73% की उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बीते...

More Articles Like This