बड़ी उपलब्धि: अमेरिका में भारतीय समुदाय के सनी रेड्डी बने मिशिगन रिपब्लिकन पार्टी के सह-अध्यक्ष

Must Read

Washington: अमेरिका में भारतीय समुदाय के लिए एक बड़ी कामयाबी है. भारतीय अमेरिकी उद्यमी और कम्युनिटी लीडर सनी रेड्डी को मिशिगन रिपब्लिकन पार्टी का सह अध्यक्ष चुना गया है. यह अमेरिका की कड़ी राजनीतिक प्रतिस्पर्धा के बीच भारतीय समुदाय के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. एक रिपोर्ट के मुताबिक मिशिगन में तेजी से बढ़ती भारतीय अमेरिकी आबादी सबसे ज्यादा राजनीतिक रूप से सक्रिय समुदाय में से एक है.

पूरे भारतीय समुदाय में सबसे बड़े सेलिब्रिटी जैसे हैं रेड्डी

मिशिगन रिपब्लिकन पार्टी के चेयरमैन जिम रुनेस्टेड ने कहा कि रेड्डी का प्रभाव मिशिगन के भारतीय अमेरिकी समुदाय में बहुत गहराई तक फैला हुआ है. मुझे यकीन नहीं हो रहा था कि हमारा कोई कार्यक्रम था. 600 लोग, उनके परिवार, सनी रेड्डी की फोटो लेने आए थे. वह पूरे भारतीय समुदाय में सबसे बड़े सेलिब्रिटी जैसे हैं. रुनेस्टेड ने कहा कि उन्होंने सह-अध्यक्ष को लेकर बहुत सोच-समझकर फैसला किया है.

मैं सनी से ज्यादा मेहनती इंसान को नहीं जानता

उन्होंने सनी रेड्डी की जमीनी स्तर की ऊर्जा, डोनर्स तक पहुंच और व्यक्तिगत ईमानदारी के दुर्लभ मेल के लिए उनकी तारीफ की. रुनेस्टेड ने कहा कि कोई ऐसा जो मेहनती हो और सच कहूं तो मैं सनी से ज्यादा मेहनती इंसान को नहीं जानता. वह मिशिगन राज्य के हर हिस्से में रहे हैं. वह मिशिगन राज्य के हर एक हिस्से की परवाह करते हैं. रुनेस्टेड ने रेड्डी को अब तक का सबसे अच्छा आदमी बताया और कहा कि उन्हें आम तौर पर सनी के बारे में सुनने को मिलता है कि वह बिना किसी का ध्यान खींचे चुपचाप समुदाय की जरूरतों का खर्च उठाते हैं.

ऐलान के बाद मंच पर आते हुए भावुक हो गए सनी

नॉमिनेशन बंद करने और रेड्डी को सबकी सहमति से मंजूरी देने का मोशन तुरंत मान लिया गया और कमरे में मौजूद लोगों ने एक साथ हां में जवाब दिया. जिम रुनेस्टेड ने नतीजे को सबकी सहमति से बताया. सह-अध्यक्ष के ऐलान के बाद मंच पर आते हुए सनी भावुक हो गए. उन्होंने बताया कि मिशिगन में भारतीय अमेरिकियों के लिए इसका क्या मतलब है. सनी ने कहा कि आप यकीन कर सकते हैं? मैं मिशिगन में रिपब्लिकन के तौर पर किसी भी पोस्ट के लिए चुना जाने वाला पहला व्यक्ति हूं, एक भारतीय अमेरिकी, पहला व्यक्ति.

इसे भी पढ़ें. 1 करोड़ के इनामी मज्जी समेत 11 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, हिड़मा के मारे जाने के बाद बढ़ा दबाव

Latest News

Gold Silver Price Today: सोने की फीकी पड़ी चमक, चांदी के दाम स्थिर, जानें रेट

Gold Silver Price Today: अगर आप सोने चांदी की खरीदारी करने की सोच रहे हैं, या फिर सोने चांदी...

More Articles Like This