Indonesia Fire: इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक सात मंजिला ऑफिस बिल्डिंग में भीषण आग लग गई. आग लगते ही यहां मौजूद लोगों में चीख-पुकार के बीच अफरा-तफरी मच गई. रिहायशी और कारोबारी इलाके में स्थित इस इमारत से आग की ऊंची लपटों के बीच पूरे आसमान में काला धुआं फैल गया. बताया जा रहा है कि इस हादसे में 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई है.
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में आग एक कार्यालय की इमारत में आग लगी है. आग की जद में आने से कम से कम 17 लोगों की मौत हुई है. पुलिस ने इस बारे में जानकारी दी है. पुलिस ने बताया कि आग की लपटों ने सात मंजिला इमारत को अपनी जद में ले लिया, जिससे घना काला धुआं आसमान में फैल गया. आग लगने के बाद सेंट्रल जकार्ता के एक इलाके और उसके आसपास रहने वाले लोग दहशत में हैं.
A fire in an office building in Indonesia's capital, Jakarta, has killed at least 17 people, police said. https://t.co/if3edxssLp
— The Associated Press (@AP) December 9, 2025
पुलिस प्रमुख सुसात्यो पुरनोमो कोंड्रो ने बताया
सेंट्रल जकार्ता के पुलिस प्रमुख सुसात्यो पुरनोमो कोंड्रो ने बताया कि अब तक 20 शव निकाले गए हैं, जिनमें 5 पुरुष और 15 महिलाएं शामिल हैं” उन्होंने कहा कि मृतकों में एक गर्भवती महिला भी थी. अधिकारियों ने बताया कि इस बिल्डिंग में टेरा ड्रोन इंडोनेशिया के ऑफिस हैं, जो खनन से लेकर कृषि तक के क्षेत्रों के लिए ड्रोन सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनी है. फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है. अधिकारियों ने कहा कि उनका ध्यान अभी भी लोगों को निकालने और सुरक्षा पर है.
पहली मंजिल लगी आग पहुंची ऊंपरी मंजिलों तक
आग इमारत की पहली मंजिल पर लगी थी और फिर ऊपरी मंजिलों पहुंच गई. जब इमारत में आग लगी, तब कुछ कर्मचारी लंच कर रहे थे, जबकि कई लोग बाहर थे. आग लगने के कारणों के बारे में अभी तक पता नहीं चल सका है. Kompas TV द्वारा दिखाए गए फुटेज में अग्निशमन कर्मी लोगों को बिल्डिंग से निकालते हुए नजर आ रहे हैं. कुछ लोग पोर्टेबल सीढ़ियों का इस्तेमाल कर ऊपरी मंजिलों से लोगों को बाहर निकलने में मदद करते हुए दिखे.

