फ्लोरिडा में हाईवे पर उतरा विमान कार से टकराया, इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान मचा हड़कंप

Must Read

Washington: अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य में मेरिट आइलैंड के पास बेहद व्यस्त I-95 हाईवे पर एक छोटा विमान अचानक उतरा और एक कार से भिड़ गया. तेज़ रफ्तार ट्रैफिक के बीच हुई इस इमरजेंसी लैंडिंग से हडकम्प मच गया. यह किसी बड़े हादसे में बदल सकती थी लेकिन गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई. टक्कर के बाद विमान हाईवे के बीचों-बीच रुक गया और लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

उड़ान के दौरान अचानक परेशानी में आ गया विमान

सोमवार की शाम हुए इस हादसे ने कुछ देर के लिए लोगों की सांसें रोक दीं थीं. Beechcraft 55 श्रेणी का यह प्राइवेट विमान उड़ान के दौरान अचानक परेशानी में आ गया. फ्लोरिडा हाईवे पेट्रोल के अनुसार इसके दोनों इंजनों ने एक साथ पावर खो दिया, जिससे पायलट के पास जमीन पर उतरने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा. विमान में मौजूद 27 वर्षीय पायलट और उसका साथी सुरक्षित बाहर निकल आए.

कार चला रही 57 वर्षीय महिला को लगी चोट

विमान हाईवे पर उतरने की कोशिश कर रहा था तभी वहां चल रही 2023 मॉडल टॉयोटा कैमरी उसकी लैंडिंग की चपेट में आ गई. कार चला रही 57 वर्षीय महिला को हल्की चोट लगी. उन्हें तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. हादसा करीब शाम 5.45 बजे हुआ, जब हाईवे पर वाहनों की कतारें लगी थीं. घटनास्थल पर बचाव दलों ने पहुंचकर हाईवे को तुरंत बंद कर दिया.

माइल मार्कर के पास पूरी तरह सील

I-95 का दक्षिणी हिस्सा 201 माइल मार्कर के पास पूरी तरह सील कर दिया गया. रातभर जांच चलने और मलबा हटाने के बाद हाईवे को अगली सुबह लगभग 9 बजे खोल दिया गया. इत्तेफाक की बात यह रही कि सोमवार को फ्लोरिडा में एक और विमान हादसा दर्ज किया गया. ऑरलैंडो से लगभग 46 मील दूर DeLand इलाके में Cessna 172 मॉडल का विमान भी तकनीकी दिक्कत के चलते जमीन पर उतरा. इस विमान में मौजूद दो लोग घायल हुएए लेकिन उनकी हालत स्थिर है.

इसे भी पढ़ें. Parliament Winter Session: चुनाव सुधारों पर जोरदार बहस, अमित शाह शाम 5 बजे देंगे जवाब

Latest News

UP: सीएम योगी बोले- युवाओं को बचना होगा ड्रग्स और मोबाइल के नशे से, सफलता का कोई शार्ट कट नहीं

UP: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के प्रेक्षागृह में, महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के 93वें...

More Articles Like This