दिल्ली-यूपी समेत कई राज्‍यों में छाया घना कोहरा, पहाड़ी राज्यों में बारिश-बर्फबारी की संभावना; अलर्ट जारी

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Weather updates: राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली और यूपी समेत कई राज्‍यों में 12 दिसंबर की सुबह घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. वहीं, 13 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा, जिससे जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद में 13 से 17 दिसंबर तक हल्की वर्षा या बर्फबारी हो सकती है.

मौसम विभाग के मुताबिक, असम, मेघालय, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और ओडिशा में भी घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 14 दिसंबर को हल्की बारिश या बर्फबारी होने के भी आसार है. वहीं, अंडमान-निकोबार में 11 से 14 दिसंबर तक गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है.

इन क्षेत्रों में समान्‍य से ज्‍यादा बारिश होने के आसार

बता दें कि आईएमडी के मुताबि‍क, 18 से 24 दिसंबर के बीच पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव उत्तर-पश्चिमी भाग पर रहेगा, जिससे पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से मध्यम वर्षा और बर्फबारी हो सकती है. इसके अलावा, उत्तर-पश्चिमी मैदानों में कुछ स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है. वहीं, पूरे भारत में वर्षा सामान्य से कम होगी, लेकिन पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उसके आसपास के मैदानों में सामान्य या उससे ज्यादा बारिश होने के आसार हैं.

यूपी में कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानों में सामान्य तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. इसके बाद चार दिनों में 2-4 डिग्री सेल्सियस तापमान बढ़ सकता है. वहीं, मध्य भारत में 24 घंटों के बाद चार दिनों में 2-4 डिग्री तक पारा बढ़ सकता है. इसके अलावा, महाराष्ट्र में दो दिनों में कोई बदलाव नहीं है, उसके बाद 2-3 डिग्री तापमान बढ़ सकता है.

विभाग की माने तो 7 दिनों में भारत में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. अधिकांश क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 2-4 डिग्री कम रह सकता है. हालांकि, उत्तर-पूर्व, उत्तर-पश्चिम और पश्चिमी क्षेत्रों में तापमान 1-3 डिग्री ज्यादा रह सकता है.

इन राज्यों में शीत लहर की चेतावनी

12 और 13 दिसंबर को मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, पश्चिमी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में शीत लहर का अलर्ट है. जबकि 12 से 14 दिसंबर को तेलंगाना और उत्तर कर्नाटक में शीत की स्थिति रहेगी. इस दौरान लोगों को सावधानी बरतने, पोषण युक्त भोजन लेने, ठंड से बचने, बाहर जाते समय शरीर के खुले हिस्सों को ढकने की सलाह दी गई है. वहीं, 19 से 25 दिसंबर के बीच आंतरिक ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, विदर्भ और तेलंगाना में शीत स्थिति रहेगी.

इन जगहों के लिए अलर्ट जारी

इसके अलावा, पश्चिमी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा में दो दिनों के लिए और तेलंगाना, उत्तर आंतरिक कर्नाटक में तीन दिनों तक शीत लहर का अलर्ट जारी है. वहीं, उत्तर प्रदेश में बहुत घना कुहासा गिर सकता है. हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, हरियाणा और उत्तर-पूर्वी राज्यों में घने कुहासे का अलर्ट है. लोगों को 12 से 15 दिसंबर तक सावधानी बरतने के लिए कहा गया है.

इसे भी पढें:-Delhi: संसद हमले की बरसी पर आतंकी हमले की धमकी, अलर्ट मोड में सुरक्षा एजेंसियां

Latest News

Aaj Ka Rashifal: आज इन राशियों पर बरसेगी शनि देव की कृपा, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 13 December 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This